Katrina-Vicky की शादी: 80 किलो मिठाई पहुंची किले के अंदर, मूंग दाल बर्फी, काजू पान...

स्टार्स विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में गेस्ट खान-पान का आनंद ले रहे हैं. सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंस फोर्ट बरवाड़ा में इनकी शादी के मेन्यू में राजस्थानी और गुजराती डिशेज रखी गई हैं. यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं. सवाई माधोपुर में स्थित जनता जोधपुर स्वीट होम ने 10 तरह की मिठाई सिक्स सेंसेस फोर्ट भेजी हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ, विक्की कौशल कटरीना कैफ, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • सामने आया वेडिंग मेन्यू
  • गोंद पाक से लेकर मावा कचौड़ी है शामिल

बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में गेस्ट खान-पान का आनंद ले रहे हैं. सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंस फोर्ट बरवाड़ा में इनकी शादी के मेन्यू में राजस्थानी और गुजराती डिशेज रखी गई हैं. यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं. सवाई माधोपुर में स्थित जनता जोधपुर स्वीट होम ने 10 तरह की मिठाई सिक्स सेंसेस फोर्ट भेजी हैं. 

Advertisement

सामने आया वेडिंग मेन्यू
इस स्वीट शॉप के मालिक अर्जुन उपाध्याय ने कहा कि गेस्ट को जोधपुर की मशहूर डिश मावा कचौड़ी और बिकानेर का गोंद पाक चखने के लिए मिलने वाला है. नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया है. समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भेजे गए थे. वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है. इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल रहे. समोसा के 100 पीस भी भेजे गए हैं. हर समोसा अलग तरह का है. 

खबरों की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी में सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, मीका सिंह, रोहित शेट्टी समेत कई लोग शामिल नहीं पा पाएंगे. सभी शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वेडिंग वेन्यू में पहुंचेंगे, लेकिन वामिका उनके साथ नहीं आएंगी. कोविड-19 की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कपल ने यह फैसला लिया है. 

Advertisement

कटरीना-विक्की की शादी अटेंड करेंगे ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, अक्षय-सलमान का नाम नहीं

इसके अलावा कपल की शादी में सिर्फ 120 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं, लेकिन इनमें फराह और करण समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिर्फ 9 लोगों का नाम ही गेस्ट लिस्ट में मौजूद है. बेस्ट फ्रेंड कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अटेंड करने के लिए नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी मुंबई से राजस्थान पहुंचे हैं. इसके अलावा शरवरी, कबीर खान, मिनी माथुर समेत कई लोग इनकी शादी अचेंड करने के लिए यहां आए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement