जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने इस इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था उस दौरान कई लोगों का ऐसा मानना था कि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. ना तो कटरीना को ठीक से हिंदी बोलनी आती थी नाहीं वे ठीक तरह से कॉम्युनिकेट कर पाती थीं. मगर एक्ट्रेस ने खुद पर काफी ज्यादा काम किया. उन्होंने अपने क्राफ्ट को सुधारा. अपनी हिंदी सुधारी. भारतीय कल्चर में खुद को ढाला. इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज कटरीना कैफ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. भले ही सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में चांस दिया मगर कटरीना ने आगे की राह खुद बनाई. अब उनकी ही राह पर छोटी बेटी इसाबेल भी चल पड़ी हैं. उनका मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू हो चुका है. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि वे अपनी हिंदी पर काम कर रही हैं.
कटरीना कैफ की बहन इसाबेल अभी बॉलीवुड में न्यूकमर हैं और उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी है. सबसे पहले तो उन्हें एक ऐसी बाधा को पार करना है जिसे पार करने में कटरीना को भी खूब पापड़ बेलने पड़े थे. इसाबेल का हाथ हिंदी में जरा तंग है और इस बात को उन्होंने वक्त रहते समझ लिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि- मैं पिछले कुछ समय से इस भाषा को सीखने की कोशिश कर रही हूं. मैं ठीक तरह से इसे सीख रही हूं. अब ये तो जाहिर है कि किसी भी भाषा को ठीक तरह से सीखने में अच्छा-खासा वक्त लगता है. मुझे अभी ही हिंदी पर अपनी कमांड मजबूत करनी होगी. मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं हिंदी ठीक तरह से सीखने के अपने टारगेट को जल्द ही पूरा करूंगी.
कटरीना ने कैसे की इसाबेल की मदद-
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान इसाबेल ने बहन कटरीना के बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं निसंदेह उनसे काफी ज्यादा प्रभावित हूं. मैं बचपन से ही डांसर रही हूं. और जब भी मैं उन्हें एक्टिंग करते हुए देखती हूं मुझे हमेशा अपनी स्किल को और विस्तार देने का मन करता है. उन्हें ही देख मैंने थिएटर करना शुरू किया. यहीं से मैंने एक्टिंग के प्रति अपना पैशन डेवलप किया. मेरे अंदर परफॉर्म करने का हुनर बचपन से ही है. कटरीना को परफॉर्म करता देख हमेशा मुझे हौसले से भर देता है और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है. बता दें कि कटरीना कैफ ने बूम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं दूसरी तरफ इसाबेल ने सूरज पंचोली के अपोजिट फिल्म टाइम टू डांस फिल्म से अपना डेब्यू किया है.
aajtak.in