'भूल भुलैया 3' के पहले सीन में कार्तिक का काम देख डायरेक्टर हुए शॉक, बोले 'जाग जाओ, ये अलग दुनिया है'

कार्तिक ने बताया है कि 'चंदू चैंपियन' में काम करने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना उनके लिए कैसा रहा. कार्तिक ने बताया कि उन्होंने एक 'सटल' एक्टिंग स्टाइल डेवलप कर लिया था, जिसे देखकर 'भूल भुलैया 3' डायरेक्टर अनीस बज्मी शॉक्ड रह गए.

Advertisement
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

जनता के फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स में से एक कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'भूल भुलैया 3' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. कुछ महीने पहले ही कर्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि, इस फिल्म के लिए कार्तिक ने मेहनत बहुत की थी और लगभग दो साल का समय इसमें लगाया था. 

Advertisement

'चंदू चैंपियन' कार्तिक की अबतक की फिल्मों से अलग थी इसलिए उन्होंने अपने एक्टिंग स्टाइल में भी थोड़ा सा बदलाव किया था और अपने किरदार के लिए बहुत कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग से भी गुजरे थे. अब कार्तिक ने बताया है कि 'चंदू चैंपियन' में काम करने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना उनके लिए कैसा रहा. कार्तिक ने बताया कि उन्होंने एक 'सटल' एक्टिंग स्टाइल डेवलप कर लिया था, जिसे देखकर 'भूल भुलैया 3' डायरेक्टर अनीस बज्मी शॉक्ड रह गए. अनीस को ऐसा झटका लगा कि उन्होंने कार्तिक को कहा, 'जाग जाओ कार्तिक.' 

कार्तिक की एक्टिंग देखकर डायरेक्टर को क्यों लगा शॉक?
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया, ''चंदू चैंपियन' के बाद मैं 'भूल भुलैया 3' के सेट पर गया. मैं सबकुछ बहुत सटल तरीके से कर रहा थामेरी आवाज में बहुत शांति थी. जब अनीस बज्मी ने पहला शॉट लिया, वो शॉक्ड रह गए. उनका रिएक्शन ऐसा था- 'कार्तिक, जाग जाओ, ये एक अलग दुनिया है.' मुझे 'भूल भुलैया' के जोन में आने में कुछ दिन लगे. मैं 'चंदू चैंपियन' में ही घुसा हुआ था.' 

Advertisement

पहले से बड़ी और भयानक होगी 'भूल भुलैया 3'
कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि 'भूल भुलैया 3' का बजट काफी बड़ा है और ये सबसे बड़ा फर्क है. जबकि कम बजट और ऑडियंस के रिस्पॉन्स की अनिश्चितता देखते हुए 'भूल भुलैया 2' चैलेंजिंग फिल्म थी. कार्तिक ने बताया, 'पिछली बार शूट करना एक बड़ा टास्क था. ऑडियंस  इस बात से ही श्योर नहीं थी कि हम सीक्वल बना क्यों रहे हैं और उन्हें लगा था कि ये चलेगी नहीं. मैं खुश हूं कि भूषण सर और अनीस बज्मी ने प्रोजेक्ट में यकीन बनाए रखा और किसी तरह इसे पूरा किया.' 

कार्तिक को उम्मीद है कि तीसरी फिल्म मेहनत और खर्च का पूरा रिटर्न देगी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरे पार्ट में, दूसरे पार्ट से ज्यादा हॉरर है, जो हमने टीजर और ट्रेलर में नहीं दिखा सकते. मगर आपको फिल्म में ये नजर आएगा.' 

'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश होने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement