'तेजाब' का बन रहा रीमेक, क्या कार्तिक आर्यन होंगे लीड एक्टर?

जिन लोगों को 'तेजाब' (1988) फिल्म के बारे में नहीं पता है, उन्हें बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन का काम एन चंद्रा ने संभाला था. इस मूवी में 'एक दो तीन' गाना था. चार्टबीट का यह सबसे सक्सेसफुल गाना था.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी है. फिल्म में कियारा आडवाणी और तबू भी लीड रोल्स में नजर आए थे. तबू का तो डबल रोल था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस किया. इसका जश्न मनाने कार्तिक आर्यन पूरी टीम के साथ यूरोप गए हुए हैं. अब हाल ही में प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने 'तेजाब' के रीमेक की घोषणा की थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को लीड रोल में लेकर आने की प्लानिंग चल रही है. एक्टर फिल्म के मेकर्स संग बातचीत कर रहे हैं. यह फिल्म अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' की रीमेक होगी. 

Advertisement

रिपोर्ट में किया जा रहा यह दावा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक आर्यन काफी बड़े स्टार बन चुके हैं. उनकी डिमांड भी बढ़ गई है. मुराद खेतानी संग कार्तिक आर्यन की अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों की इस समय तेजाब के रीमेक में साथ काम करने को लेकर बातचीत चल रही है. मुराद खेतानी से जब इसपर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. 

जिन लोगों को 'तेजाब' (1988) फिल्म के बारे में नहीं पता है, उन्हें बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन का काम एन चंद्रा ने संभाला था. इस मूवी में 'एक दो तीन' गाना था. चार्टबीट का यह सबसे सक्सेसफुल गाना था. आज भी पार्टी में अक्सर हम इसे बजते सुन ही लेंगे. यह फिल्म 50 हफ्तों से भी ज्यादा थिएटर में चली थी. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर इतना बज बना था. साल 1988 की यह बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. हिंदी सिनेमा में उस साल से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. माधुरी दीक्षित इसी फिल्म से रातोरात स्टार बन गई थीं. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन के बारे में बात करें तो एक्टर इस समय वेकेशन पर हैं. 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को कार्तिक आर्यन ही एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के सक्सेसफुल होने की खुशी में भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को 4.7 करोड़ की गाड़ी McLaren GT गिफ्ट की है. कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'शहजादे' में नजर आएंगे. कृति सेनन संग इनकी इस फिल्म में जोड़ी बनी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement