इस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Kartik Aaryan

पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. जिस तरह से फैंस ने फिल्म को रिस्पान्स दिया. उससे कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वो अपनी परफॉर्मेंस से इतना ज्यादा इम्प्रेस हैं कि आने वाले वक्त में बायोपिक के लिये भी तैयार हैं.

Advertisement
 कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • कार्तिक आर्यन का खुलासा
  • इस क्रिकेटर की बायोपिक में करना है काम
  • कौन है कार्तिक की पहली पसंद?

कार्तिक आर्यन ने कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में दिये जा रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कम समय में कामयाबी की ऊंचाईयों को छुआ है. उसे देख कर लगता है कि वो जल्द ही किसी बायोपिक में दिखाई देंगे. हमने अभी इस बात की कल्पना मात्र की थी. उधर कार्तिक आर्यन ने बायोपिक के लिये अपनी चॉइस भी जगजाहिर कर दी. 

Advertisement

बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक 
पिछले साल कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. जिस तरह से फैंस ने फिल्म को रिस्पान्स दिया. उससे कार्तिक आर्यन काफी खुश नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वो अपनी परफॉर्मेंस से इतना ज्यादा इम्प्रेस हैं कि आने वाले वक्त में बायोपिक के लिये भी तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक आर्यन से बायोपिक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. 

Salman Khan के फ्लॉप शो पर सबसे बड़ा फैसला, Bigg Boss 15 को मिलेगा 5 हफ्तों का एक्सटेंशन!

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिये गये इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा कि अगर उन्हें बायोपिक में काम करने का मौका मिला, तो वो विराट कोहली की बायोपिक करना चाहेंगे. कार्तिक की बात ये साफ हो चुका है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं और वो उनसे निजी लाइफ में काफी ज्यादा प्रेरित हैं. कार्तिक को विराट कोहली की बायोपिक मिलेगी या नहीं ये वक्त बतायेगा. पर उन्होंने बता दिया कि क्रिकेटर्स में उनकी लिस्ट में टॉप पर कौन है. 

Advertisement

Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim ने शेयर किया नये म्यूजिक वीडियो का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग

2022 में रिलीज होंगी ये फिल्में
2021 कार्तिक आर्यन के लिये काफी बेहतर साबित हुआ. धमाका से कार्तिक आर्यन ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाका कर दिया. पिछले साल की अपेक्षा कार्तिक का ये साल भी जबरदस्त साबित होने वाला है. इस साल एक्टर की फिल्म शहजादा, भूल भुलैया 2, फ्रेडी और कैप्टन इंडिया रिलीज होने वाली है. इन सबके अलावा वो  साजिद नाडियाडवाला के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं, जिसके बारे में अभी बहुत सी चीजें पब्लिक नहीं की गई हैं. 

ये तो हुई कार्तिक की पसंद. अब आप बताइये कि आप कार्तिक को विराट कोहली की बायोपिक में देखना चाहते हैं या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement