बुधवार को कार्तिक आर्यन ने फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2021 से अपना लुक शेयर किया है. तस्वीर में कार्तिक एक बेहद ही अवतार में नजर आ रहे हैं. मेसी हेयर और फर कोट के साथ कार्तिक अपनी ब्लैक रंग की नेल पॉलिश फ्लॉन्ट करते दिखे.
डब्बू रत्नानी का कैलेंडर शूट हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. कई बार स्टार्स इस फोटोशूट में अपनी इमेज के विपरीत नजर आकर फैंस को हैरान कर देते हैं. पिछले दिनों कियारा आडवानी, सनी लियोनी का बोल्ड लुक चर्चा का विषय रहा था.
ट्रेडिशनल अटायर में दिशा परमार की खूबसूरती, 2 दिन बाद राहुल वैद्य संग लेंगी सात फेरे
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम में कैलेंडर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें कार्तिक एक डार्क ब्लैक इमेज में हैं. कार्तिक ने नेल पॉलिश के साथ गले में नेकलेस भी पहना हुआ है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में कार्तिक लिखते हैं, नंबर वन.
मैगजीन कवर पर ग्लैमरस लुक में नजर आईं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, फोटोज वायरल
तो इसलिए दिया है नंबर वन कैप्शन
तस्वीर के अपलोड होते ही, कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगें और कुछ ही मिनटों में फोटो वायरल हो गई. फैंस कार्तिक के इस एक्सपेरिमेंट को सराहते हुए उन्हें सेक्सी, क्लासी, हॉट जैसे टैग्स देकर बधाई दे रहे हैं. तस्वीर अपलोड करने से पहले कार्तिक डब्बू संग इंस्टा लाइव से जुड़े थे, जहां कार्तिक अपने नंबर वन वाले कैप्शन का राज खोलते हैं. दरअसल डब्बू ने कार्तिक से पूछा किया वे इन कैलेंडर तस्वीरों का क्या नाम देंगे. जवाब में कार्तिक ने कहा कि यह उनका सबसे बेस्ट क्लिक है और इसे नंबर वन कहा जाना चाहिए.
बकेट लिस्ट में था डब्बू संग फोटोग्राफी
डब्बू संग अपनी बॉन्ड पर कार्तिक कहते हैं कि कैलेंडर में शामिल होना उनके बकेट लिस्ट में रहा है और यह सपना लगातार तीन बार सच हो गया है. इससे ज्यादा वे खुद को सौभाग्यशाली नहीं समझ सकते हैं.
aajtak.in