एक्टर कार्तिक आर्यन के क्या कहने. कभी हिट फिल्म देने के लिए खबरों में आ जाते हैं तो कभी पर्सनल लाइफ के चलते. न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेट करने के लिए कार्तिक आर्यन आजकल लंदन गए हुए हैं. यह अकेले नहीं, बल्कि रूमर्ड गर्लफ्रेंड निहारिका ठाकुर के साथ यह वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. खबरें हैं कि दोनों ही पेरिस और लंदन में एक साथ डाइन-इन कर कपल गोल्स दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने निहारिका और कार्तिक की एक जैसी पोस्ट से अंदाजा लगाया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.
कार्तिक ने शेयर की पोस्ट
दरअसल, कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने ब्लैक टी, मफन्स, स्कोन्स और जैम की फोटो शेयर की थी. एक्टर ने बताया था कि वह लंदन के क्लारिज होटल में डाइन इन कर रहे हैं. कुछ देर बाद यही सेम फोटो निहारिका ठाकुर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों साथ में हैं. जानकारी के लिए बता दें कि निहारिका ठाकुर, सिंगर प्रतीक कुहड़ की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं. यह पेशे से डॉक्टर हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने रास्ते अलग किए हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स कार्तिक आर्यन की पोस्ट शेयर कर कॉमेंट कर रहे हैं कि मैं बस इतना जानता हूं कि कार्तिक आर्यन खाने-पीने की चीजों की फोटो लेने में एकदम अनाड़ी हैं. एक और फैन ने लिखा कि कार्तिक की बहन, मम्मी और पापा तीनों ही डॉक्टर हैं. शायद हो सकता है कि उन्होंने ही निहारिका ठाकुर के साथ इनकी डेट फिक्स कराई हो. एक और यूजर ने लिखा कि सारा अली खान भी लंदन में ही है. क्या कार्तिक आर्यन उसके साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
सारा को कर चुके कार्तिक डेट
कार्तिक और सारा अली खान, दोनों ही साल 2020 में फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. बीते साल अगस्त के महीने में कार्तिक आर्यन ने कन्फर्म किया था कि दोनों अलग हो चुके हैं. पिछले डेढ़ साल से वह सिंगल हैं. इसके बाद कार्तिक आर्यन का नाम ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन संग जुड़ा था. वहीं, सिंगर प्रतीक कुहड़ ने भी निहारिका ठाकुर संग अपने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए बीते साल नवंबर के महीने में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि अब दोनों साथ नहीं हैं. वह सिंगल हैं. कुछ समय पहले ही दोनों अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर की फिल्म 'फ्रेडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसमें अलाया फर्नीचरवाला भी लीड रोल में थीं. इस समय कार्तिक आर्यन फिल्म 'शहजादा' के लिए एक्साइटेड हैं. जल्द ही बड़े पर्दे पर यह रिलीज होगी.
aajtak.in