कुली नंबर 1 के सेट से करिश्मा ने शेयर किए 25 साल पुरानी फोटोज, वरुण ने किया रिएक्ट

अब करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर 25 साल पुरानी यादें ताजा की हैं. उन्होंने कुली नंबर 1 के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में करिश्मा 'हुस्न है सुहाना' गाने की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement
करिश्मा-गोविंदा करिश्मा-गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, सबकुछ ट्रेडं कर रहा है और दर्शकों के उत्साह को बढ़ा रहा है. लेकिन 25 साल पहले रिलीज हुई कुली नंबर 1 की बात अलग थी. उस फिल्म में सुपरस्टार गोविंदा और करिश्मा कपूर ने कमाल का काम किया था. फिल्म का हर गाना भी काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

करिश्मा ने ताजा की 25 साल पुरानी यादें

अब करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर 25 साल पुरानी यादें ताजा की हैं. उन्होंने कुली नंबर 1 के सेट से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में करिश्मा 'हुस्न है सुहाना' गाने की तैयारी कर रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में करिश्मा-गोविंदा संग फिल्म की टीम नजर आ रही है. इन पुरानी यादों को ताजा करते हुए करिश्मा ने लिखा है- हुस्न है सुहाना ची ची ( गोविंदा) संग मेरा पहला गाना था. ये डांस की एक जबरदस्त जर्नी थी जो मैंने गोविंदा और डेविड जी संग तय की थी. कुली नंबर की टीम को मैं शुभकामनाएं देती हूं.

देखें: आजतक LIVE TV

जब शाहिद बने थे बैकग्राउंड डांसर

करिश्मा के इस पोस्ट पर एक्टर वरुण धवन ने रिएक्ट किया है. जब वे खुद इस फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनका अब करिश्मा की फोटो पर फिदा होना बनता है. उन्होंने एक शब्द में करिश्मा को आइकॉनिक बता दिया है. वहीं रणवीर सिंह और दूसरे सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं. सभी करिश्मा की जर्नी से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वैसे इससे पहले भी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने दिल तो पागल है का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे डांस कर रही थीं. हैरानी की बात ये रही थी कि उस वीडियो में शाहिद कपूर भी बतौर बैकग्राउंड डांसर दिख गए थे. उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

Advertisement

वैसे वर्क फ्रंट पर करिश्मा कपूर ने एक बार फिर अपना फिल्मी करियर शुरू कर लिया है. कोरोना काल में उनकी वेब सीरीज मेंटलहु़ड रिलीज हुई थी. सीरीज को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला था और उनकी एक्टिंग ने भी दिल जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement