तैमूर अली खान की फोटोग्राफर बनीं मम्मी करीना, शेयर की Playtime तस्वीर

करीना कपूर खान अक्सर अपने बेटों की तस्वीरें शेयर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं. हाल ही में करीना अपने बेटे तैमूर अली खान के प्ले स्कूल पहुंची थीं. जहां बेबो ने तैमूर की मस्ती को कैमरे में कैद कर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. 

Advertisement
तैमूर-करीना कपूर खान तैमूर-करीना कपूर खान

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • तैमूर को प्ले जोन लेकर पहुंची करीना
  • बेटे के क्यूटनेस को किया कैमरे में कैद

एक बेहतरीन एक्ट्रेसेज के साथ-साथ करीना कपूर खान अपनी मां की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाना जानती हैं. पिछले दिनों मॉम ऑन ड्यूटी में लगीं करीना बेटे तैमूर के प्ले जोन जा पहुंची हैं. वहां से उन्होंने तैमूर के अलग-अलग मूड्स व मस्ती को कैमरे में कैद कर लिया है. 

बेटे की मस्ती को किया कैद
करीना द्वारा क्लिक की गई इन तस्वीरों में तैमूर वाकई में बेहद क्यूट लग रहे हैं. तैमूर अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती करते नजर आते हैं. अपने परिवार की खुशियों को कैमरे में कैद करने पर यकीन रखने वालीं करीना इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. करीना की लेटेस्ट पोस्ट अपने बेटे तैमूर के लिए है. मुंबई के प्ले जोन में क्लीक की गई इन तस्वीरों में तैमूर की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ ही बेबो ने Mama’s Boy और प्ले टाइम जैसे स्टीकर शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है. 

Advertisement

KBC 1000 episode: पकड़ा गया अमिताभ बच्चन का झूठ, जया बोलीं- ऐसे बिल्कुल अच्छे नहीं लगते...

पैपाराजी ने कर लिया कैद

करीना कपूर पैपाराजी की नजरों से भला कैसे बच सकती थीं. प्ले जोन के बाहर वे स्पॉट की गईं. जहां करीना ने येलो कलर की शर्ट को डेनिम के साथ पेयर कर पहना था. करीना के इस लुक को सनग्लास और ब्राउन क्रॉसबॉडी बैग कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. 

Mahira Khan से नाराज Pakistan फैंस, ट्रोल्स ने पूछा- 'मम्मी आप क्या कह रही हैं'

मदरहुड पर खुल कर बोली थीं करीना 

पिछले दिनों ही करीना ने अपने मदरहुड पर इंटरव्यू दिया था. इस दौरान करीना ने बताया कि किस कदर वे बतौर मां बदली हैं और साथ ही दोनों बेटों के नेचर पर भी दिल खोलकर बातचीत की थी. करीना 2012 में सैफ से शादी की थी. 2016 में वे पहली बार मां बनीं और 2021 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह अली को जन्म दिया है. 

Advertisement

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही करीना आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आएंगी, इसके साथ ही करीना अपने बेस्टफ्रेंड करण जौहर की फिल्म तख्त में दिखेंगी, 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement