'83' में Kapil Dev की बेटी Amiya Dev ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया काम, जानें कौन है वो?

अमिया देव, कप‍िल और रोमी भाट‍िया के लिए भगवान का वो तोहफा है जो आज अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं. अमिया का जन्म 16 जनवरी 1996 को हुआ था. उसके जन्म के बाद रोमी ने कहा था- '14 साल बाद, डॉक्टर्स रिस्क नहीं लेना चाहते थे.'

Advertisement
अमिया देव अपने पेरेंट्स के साथ अमिया देव अपने पेरेंट्स के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 83 में कप‍िल देव की बेटी ने किया काम
  • अस‍िस्टेंट डायरेक्टर बनकर की मदद
  • 14 साल बाद पेरेंट्स बने थे कप‍िल-रोमी

कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कप‍िल देव के रोल में जान डाल दी है. उनके मेकअप से लेकर मैदान पर बल्ला घुमाने के अंदाज तक, सब कुछ कप‍िल देव के हुबहू है. खुद कप‍िल देव ने भी कैरेक्टर की तैयारी और फिल्म के प्रमोशन में काफी साथ दिया. पर्दे पर फिल्म को पूरी टीम ने जिस तरह परोसा, वह तारीफे काब‍िल है. लेक‍िन पर्दे के पीछे भी एक ऐसे शख्स ने अपना बेस्ट दिया जिनका कप‍िल देव से खास रिश्ता है. यह शख्स और कोई नहीं बल्क‍ि कप‍िल देव की बेटी अमिया देव हैं. 

Advertisement

शादी के 14 साल बाद पेरेंट्स बने थे कप‍िल-रोमी 

अमिया देव, कप‍िल और रोमी भाट‍िया के लिए भगवान का वो तोहफा है जो आज अपने पिता का नाम रोशन कर रही हैं. कप‍िल और रोमी के घर शादी के 14 साल बच्चे की किलकार‍ियां गूंजी थी. अमिया का जन्म 16 जनवरी 1996 को हुआ था. 

83 को क्रिटिक्स ने सराहा, इमोशनल हुए Ranveer Singh, बोले- जादू हुआ है

अमिया ने गुड़गांव के श्री राम स्कूल मुलसरी से अपनी स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद उन्होंने यूके में यून‍िवर्स‍िटी ऑफ सेंट एंड्र्यूज से अपनी आगे की पढ़ाई कंप्लीट की. अमिया बेहद प्राइवेट पर्सन हैं. वे सोशल साइट्स पर अपने ज्यादा सक्र‍िय नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट प्राइवेट है. उन्होंने साल 2019 में कबीर खान के क्रू को बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर ज्वॉइन किया था. फिल्म के एक कास्ट मेंबर ने अमिया के बारे में तारीफ की थी. कहा- 'वो हमारे डेली ट्रेन‍िंग सेशंस का हिस्सा हैं. वे इस प्रक्रिया में काफी इनवॉल्व हैं.'

Advertisement

83 के डायरेक्टर ने अमिया के बारे में कही ये बातें 

कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 83 में अमिया देव के होने से बहुत मदद मिली है. दोनों पिता-बेटी ने फिल्म की शूट‍िंग में अहम भूमिका निभाई है. वे कहते हैं- 'कप‍िल पाजी की बेटी अमिया 83 में मेरी अस‍िस्टेंट रही और अगर हमें कप‍िल देव से कुछ भी करवाना होता था, हम अमिया के जर‍िए उनसे संपर्क करते थे. वे अमिया को किसी भी चीज के लिए ना नहीं कहते हैं.'

बॉक्स ऑफिस पर '83' का खराब प्रदर्शन, क्या है फिल्म के 'Gavaskar' ताहिर राज भसीन की राय?

कबीर ने आगे एक सीन का जिक्र किया जिसमें वे कप‍िल देव को कैमियो रोल में दिखाना चाहते थे. डायरेक्टर ने बताया कि अमिया ने ही अपने प‍िता को मनाया और उन्हें कैमरे के आगे एक्ट‍िंग में मदद की. कबीर ने फिल्म में अमिया के अन्य योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कई ऐसे मौके रहे जब 1983 वर्ल्ड कप को लेकर कन्फ्यूजन या डाउट में थी, तब अमिया ने ही उनकी मदद की थी. अमिया तुरंत अपने पिता को कॉल करती थी और उस ऐतिहास‍िक पल के सभी माइनर डिटेल्स बताती थीं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement