किसान आंदोलन मामला: Kangana Ranaut पहुंचीं पुलिस स्टेशन, एंटी सिख पोस्ट मामले पर दर्ज होगा बयान

बॉलीवुड की बेबाक पर्सनालिटी कंगना रनौत अक्सर कानूनी पचड़ों में फंसी रहती हैं. अब कंगना रनौत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. यहां वह अपने एक पोस्ट की वजह से हुई FIR के चलते आई हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना ने कथित रूप से किसान आंदोलन को अलगाववादी समूह बताया था. अब जांच अधिकारी इस मामले में कंगना के बयान को रिकॉर्ड करेंगे.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

मुस्तफा शेख

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • कंगना पहुंची पुलिस थाने
  • सिख संगठन ने लगाया आरोप
  • दिलजीत के साथ ट्विटर पर युद्ध

बॉलीवुड की बेबाक पर्सनालिटी कंगना रनौत अक्सर कानूनी पचड़ों में फंसी रहती हैं. अब कंगना रनौत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. यहां वह अपने एक पोस्ट की वजह से हुई FIR के चलते आई हैं. इस सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना ने कथित रूप से किसान आंदोलन को अलगाववादी समूह बताया था. अब जांच अधिकारी इस मामले में कंगना के बयान को रिकॉर्ड करेंगे.

Advertisement

सिख संगठन ने लगाया आरोप

25 जनवरी तक कंगना रनौत को इस मामले में गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन मिला हुआ है. CRPF अधिकारियों ने कंगना को एस्कॉर्ट किया था, क्योंकि उनके पास Y+ सिक्योरिटी है. एक सिख संगठन ने कंगना रनौत के खिलाफ यह शिकायत की थी. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिल्ली के बॉर्डर पर होने वाले किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया था. 

पंजाब में कंगना का विरोध, किसानों ने कार पर किया हमला, हुई जमकर नारेबाजी, VIDEO

दिलजीत के साथ ट्विटर पर युद्ध

मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को इसी महीने मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. वैसा यह पहला मामला नहीं है जो कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज किया गया है. पहले ही भी अलग-अलग वजहों से कानूनी पचड़ों में फंस चुकी हैं. कंगना के ट्वीट्स के चलते उन्हें काफी खरी-खरी सुननी पड़ती थी. ट्विटर पर ही उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक्टर दिलजीत दोसांझ संग लड़ाई भी कर ली थी. 

Advertisement

इसके बाद कंगना रनौत का अकाउंट ट्विटर से सस्पेंड कर दिया था. कंगना रनौत ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर पोस्टिंग तेज कर दी थी. वह इंस्टाग्राम पर लगातार चीजों के बारे में बात करती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि पंजाब जाने पर किसानों ने उनका विरोध किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement