Kangana Ranaut Celebrates Independence Day: डेंगू से जूझती कंगना का जोश हाई, लहराया तिरंगा...मनाया आजादी का जश्न

बावजूद इसके की कंगना की तबीयत खराब है. एक्ट्रेस का स्पिरिट हाई है. कंगना ने आजादी के दिन के जश्न में शामिल होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो तिरंगे को हाथ में लिए लहराती दिख रही हैं.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

कंगना रनौत इस बार अपने घर से ही आजादी के दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं. कुछ दिन पहले कंगना ने शेयर किया था कि उन्हें डेंगू हो गया है. जिस वजह से वो घर पर ही रेस्ट कर रही हैं. कंगना ने अपने दो वीडियो शेयर किए हैं, जहां एक में वो भारत का झंडा लिए हैं वहीं दूसरे में उन्होंने एक नोट शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने अपनी बीमारी के बावजूद स्वतंत्रता दिवस के हाई स्पिरिट का जिक्र किया है.

Advertisement

कंगना ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
बावजूद इसके की कंगना की तबीयत खराब है. एक्ट्रेस का स्पिरिट हाई है. कंगना ने आजादी के दिन के जश्न में शामिल होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो तिरंगे को हाथ में लिए लहराती दिख रही हैं. कंगना ने भारतीय झंडा लहाराया और इसी के साथ एक फोटो और शेयर की, जिसमें उनके हाथ में कैनुला लगा देखा जा सकता है. 

उन्होंने इसके साथ लंबा नोट लिखा है. कंगना ने लिखा- ''मैं रूम से बाहर नहीं निकल सकती हूं, लेकिन नेशनल उत्सव की भावना ने मुझे सबसे सशक्त तरीके से अपना लिया है. मेरे घर के कर्मचारियों, नर्स और माली सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री जी का भाषण भी सुना.'' 

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत के उनके काम को लेकर जज्बे के बारे में हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अपने काम को लेकर बेहद सीरियस हैं. इस बात का पता इसी बात से चलता है कि कंगना इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं और बीमारी की हालत में आराम करने की जगह वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त है. पिछले दिनों उनकी टीम मणिकर्णिका फिल्म्स ने उनके काम करने की एक फोटो शेयर की थी और कैप्शन में इस बात का जिक्र किया था. 

Advertisement

सरकार द्वारा चलाए हर घर तिरंगा अभियान में देशभर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अभियान का खुले तौर पर स्वागत किया. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन सहित एक्ट्रेसेज जैसे सारा अली खान, श्रद्धा कपूर ने भी तिरंगा फहराया. यहां तक की स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर तक चेंज की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement