Shamshera: KRK ने गिनाई रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्में, बोले- प्रोड्यूसर्स के डुबोए 1000 करोड़

'ब्रह्मास्त्र' फेम एक्टर को केआरके ने फ्लॉप बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आलिया भट्ट को भी घसीट लिया है. रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आए हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले यह बनी है. करण मल्होत्रा ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला है.

Advertisement
केआरके, रणबीर कपूर केआरके, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

खुद को फिल्म क्रिटीक बनाने वाले कमाल आर खान फिर एख बार सुर्खियों में आ गए हैं. केआरके के ट्वीट्स देखकर लगता है कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स को तबाह करने का ठेका ले लिया है. और यह केआरके का फेवरेट टाइम पास भी बनता जा रहा है. वैसे सही भी है, जनता का भी इससे मनोरंजन हो ही जाता है. इस बार अपने निशाने पर केआरके ने रणबीर कपूर को लिया है. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई है. फिल्म ने अबतक 34 करोड़ रुपये कमाए हैं. ऐसा मालूम होता है कि रणबीर कपूर की यह फिल्म कुछ 50 करोड़ में सिमट जाएगी. 

Advertisement

आमिर के बाद रणबीर पर साधा केआरके ने निशाना
बस इसी बात का फायदा उठाते हुए केआरके ने आमिर खान के बाद रणबीर कपूर को अपने निशाने पर ले लिया है. 'ब्रह्मास्त्र' फेम एक्टर को केआरके ने फ्लॉप बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आलिया भट्ट को भी घसीट लिया है. रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आए हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले यह बनी है. करण मल्होत्रा ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला है. मूवी काफी बड़े पैमाने पर बनाई गई है, लेकिन फैन्स को इंप्रेस करने से यह चूक गई. ऑडियन्स और क्रिटीक्स के बीच यह फ्लॉप साबित हुई. 

केआरके ने इन्हीं सब चीजों का फायदा उठाते हुए रणबीर कपूर को फ्लॉप एक्टर बता दिया. इसके साथ ही उनका कहना रहा कि वह रणबीर कपूर ने अपना चार्म खो दिया है. बॉक्स ऑफिस पर यह अनसक्सेसफुल एक्टर हो गए हैं. रणबीर कपूर अपने आप में बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देकर उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

केआरके ने एक के बाद एक ट्वीट कर रणबीर कपूर का अबतक की फ्लॉप फिल्मों का ब्यौरा दिया. रणबीर 9 फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं. 'सांवरिया' ने 38 करोड़ की कमाई की थी. 'बेशर्म' ने 52 करोड़ कमाए थे. 'रॉय' ने 38 करोड़, 'बॉम्बे वेल्वेट' ने 20 करोड़, 'तमाशा' ने 62 करोड़, 'जग्गा जासूस' ने 50 करोड़, 'अंजाना अंजानी' ने 45 करोड़ और 'शमशेरा' ने 34 करोड़ कमाए हैं. आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' तो और भी बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित होगी. प्रोड्यूसर्स अबतक सभी फिल्मों पर 1000 करोड़ से ज्यादा हार बैठे हैं. इसके अलावा केआरके ने रणबीर कपूर के अनसक्सेसफुल होने के पीछे आलिया भट्ट को भी जिम्मेदार बताया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि रणबीर एक बीमार व्यक्ति की तरह दिखने लगे हैं जो अस्पताल से आधा इलाज करवाकर बाहर आथा है. उनके अंदर आलिया भट्ट से शादी के बाद अब कोई स्पार्क नहीं बचा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement