'कबीर सिंह' ने प्रीति को क्यों मारा था थप्पड़? विवाद पर कियारा ने तोड़ी चुप्पी

अब पहली बार उस थप्पड़ विवाद पर कियारा आडवाणी ने रिएक्ट किया है. कुछ दिन पहले कियारा, नेहा के टॉक शो पर आई थीं. वहां पर उन्होंने अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर विस्तार से बात की थी.

Advertisement
कबीर सिंह का सीन कबीर सिंह का सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस एक फिल्म ने शाहिद कपूर को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट दी थी. लेकिन जिस फिल्म को इतना पसंद किया गया था, उसको लेकर जबरदस्त बवाल भी था. समाज के एक तबके ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि फिल्म में शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी पर हाथ उठाया था. उस थप्पड़ वाले सीन को लेकर काफी बवाल हुआ था.

Advertisement

कबीर सिंह की सफलता पर कियारा

अब पहली बार उस थप्पड़ विवाद पर कियारा आडवाणी ने रिएक्ट किया है. कुछ दिन पहले कियारा, नेहा के टॉक शो पर आई थीं. वहां पर उन्होंने अपनी फिल्म कबीर सिंह को लेकर विस्तार से बात की थी. कियारा ने बताया था कि ये फिल्म उनकी जिंदगी में हमेशा खास रहने वाली है. इस फिल्म की वजह से उन्हें पहचान मिली है. कबीर सिंह के बाद ही उन्होंने गुड न्यूज और गिल्टी जैसी फिल्में की हैं. इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कियारा से फिल्म में दिखाए थप्पड़ वाले सीन के बारे में पूछा था. उस सवाल पर कियारा ने सफाई पेश की है. उन्होने पहली बार उस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.

थप्पड़ वाले सीन पर रिएक्शन

कियारा कहती हैं- फिल्म में कबीर सिंह को एक गुस्से वाले इंसान के रूप में दिखाया गया है. उस किरदार को बड़े पर्दे पर ऐसा ही दिखाया जाना था. लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि लोगों ने इसे सिर्फ एक थप्पड़ के रूप में देखा. ये सिर्फ एक थप्पड़ के बारे में नहीं था. फिल्म के दूसरे हाफ में सबकुछ जस्टिफाई कर दिया गया था. अब मालूम हो कि जिस विवाद पर कियारा सफाई दे रही हैं, उसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा था. लोगों की नजरों में इस फिल्म के जरिए महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही थी. लेकिन अब कियारा ने इस विवाद पर विराम लगा दिया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कबीर सिंह को लेकर विवाद जितना भी क्यों ना रहा हो, लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म को हर कैटिगरी में कुछ ना कुछ अवॉर्ड मिला है. ऐसे में इसे अब सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर के रूप में याद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement