जॉन अब्राहम की पत्नी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, फैंस बोले- हैप्पी एनिवर्सरी भाभी

प्र‍िया रुंचाल ने इंस्टाग्राम पर जॉन के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें कपल ब्लैक आउटफ‍िट में ट्यून‍िंग करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ खूब जंच रहे हैं. फैंस ने भी उनकी तारीफ की है, साथ ही उन्हें वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की बधाई देनी शुरू कर दी है.

Advertisement
जॉन अब्राहम-प्र‍िया रुंचाल जॉन अब्राहम-प्र‍िया रुंचाल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

जॉन अब्राहम अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं. सोशल मीड‍िया हो या पब्ल‍िक अपीयरेंस दोनों ही जगह जॉन अपनी पत्नी प्र‍िया रुंचाल के साथ कम ही नजर आते हैं. जॉन की तरह ही प्र‍िया भी सोशल मीड‍िया पर ज्यादा सक्र‍िय नहीं हैं, लेक‍िन जब भी उनकी कोई पोस्ट आती है, फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होती. अब हाल ही में प्र‍िया ने जॉन के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसपर फैंस ने उन्हें एन‍िवर्सरी की बधाई दे दी है. 

Advertisement

प्र‍िया रुंचाल ने इंस्टाग्राम पर जॉन के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें कपल ब्लैक आउटफ‍िट में ट्यून‍िंग करते नजर आ रहे हैं. जॉन ब्लैक एथन‍िक वियर में और प्र‍िया ब्लैक एंब्रायडर्ड लहंगे में नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ खूब जंच रहे हैं. फैंस ने भी उनकी तारीफ की है, साथ ही उन्हें वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की बधाई देनी शुरू कर दी है.  

एक यूजर ने लिखा- हैप्पी एन‍िवर्सरी भाभी तो दूसरे ने दोनों की जोड़ी को शानदार बताया. फैंस के रिएक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्र‍िया और जॉन की यह तस्वीर फैंस को बहुत पसंद आ रही है. कुछ यूजर्स ने उन्हें बेस्ट कपल भी बताया है. 

यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, मुस्कुराहट पर फिदा हुए फैंस 

Advertisement

सलमान ने पूरा किया अपना वादा, 25 हजार सिने वर्कर्स के अकाउंट में आनी शुरू हुई मदद

लॉस एंजेल‍िस में हुई थी दोनों की शादी 

प्र‍िया ने दो साल पहले आज ही के दिन एक फोटो शेयर कर लिखा था- '3 काउंट्स...हैप्पी एन‍िवर्सरी' इस पोस्ट के आधार पर फैंस ने दोनों को वेड‍िंग एन‍िवर्सरी की बधाई दी है. बता दें प्र‍िया एक एनआरआई फाइनेंश‍ियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. दोनों की मुलाकात 2010 में मुंबई में हुई थी. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2014 में लॉस एंजेल‍िस में शादी कर ली थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement