साल 2021 की अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म ‘मुंबई सागा’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, रोहित रॉय, महेश मांजरेकर के अलावा काजल अग्रवाल और अंजना सुखानी का भी अहम रोल है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जो एक रियल लाइफ गैंगस्टर की जिंदगी से प्रेरित है.
फिल्म ‘मुंबई सागा’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रोहित रॉय कहते हैं कि ‘फिल्म में मैं एक बाबा नाम के डॉन का किरदार निभा रहा हूं, जो अमरत्या राव के बचपन का दोस्त है और दोनों एक ही साथ पले-बढ़े हैं. अमरत्या राव को लोग अमर भी कहते हैं और ये किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं. बाबा और अमर की दोस्ती भाइयों से भी ज्यादा बढ़कर है’
रोहित रॉय ने अपनी फिल्म ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला में मेरा जो फट्टू वाला किरदार था वो इस डॉन बाबा वाले किरदार से एकदम विपरीत है तो जब कोई मुझसे पूछता है कि मेरी जर्नी कैसी थी बॉम्बे टू मुंबई की तो मैं कहता हूं कि फट्टू अब बाबा बन गया है (हंसते हुए)’
सीरियस होकर काम करते हैं जॉन
मुंबई सागा की शूटिंग और अपने को-एक्टर्स के बारे में बात करते हुए रोहित कहते हैं कि ‘मैं डायरेक्टर संजय गुप्ता को पिछले 15-20 सालों से जानता हूं और उनके साथ कई फिल्में भी कर चुका हूं तो उनके साथ काम करने का अनुभव मेरा हमेशा ही शानदार रहता है. दूसरा अगर मैं जॉन अब्राहम की बात करूं तो जॉन अपने काम को बहुत गंभीरता से लेते हैं लेकिन जैसे ही काम खत्म होता है वो मस्ती के मूड में आ जाते हैं, जॉन बड़े स्टार होकर भी कभी अपना स्टारडम नहीं दिखाते हैं. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि स्टार लोग सेट पर हमेशा लेट आते हैं लेकिन जॉन के साथ ऐसा नहीं है वो हमेशा सेट पर सबसे पहले आने वाले लोगों में रहे हैं.’
जयदीप शुक्ला