इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में आग लगा रही है. चाहे वो सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स फैंस के रिएक्शन जबरदस्त हैं. बता दें, शाहरुख इस फिल्म में बाप-बेटे के डबल रोल में नजर आते हैं. बेशक इस फिल्म में शाहरुख की तुलना विजय सेतुपति से होगी, लेकिन दिलचस्प बात यह भी है कि यहां उन्हें खुद से भी कंपेयर किया जा रहा है. अब बाप-बेटे में कौन किस पर भारी पड़ा है. आइए जानते हैं...
पठान में एक शाहरुख थे, तो पगला गए थे, यहां तो दो-दो मिले
फिल्म देखने के दौरान शाहरुख का जब अपने बाप से मिलने का सीक्वेंस आता है, तो स्क्रीन पर दो-दो शाहरुख देखकर फैंस जोर से चिल्ला पड़ते हैं. दरअसल बहुत से ऐसे फैन हैं, जिन्होंने यह उम्मीद नहीं की थी कि फिल्म में उन्हें सरप्राइज के रूप में शाहरुख का डबल रोल देखने को मिलेगा. एक फैन रिएक्ट करते हुए कहता है, पठान में एक शाहरुख थे, तो पगला गए थे, यहां तो दो-दो मिल गए.. इससे बेहतरीन ट्रीट हो ही नहीं सकती थी.
अमूमन जब दो अलग इंडस्ट्री के स्टार्स एक स्क्रीन पर आते हैं, तो उनकी तुलना हमेशा फैंस करते रहे हैं. एक दूसरे को बेहतर दिखाने की कोशिश में फैन आर्मी कई बार हदें भी तोड़ देती है. इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. साउथ के विजय सेतुपति और बॉलीवुड बादशाह की इस जुगलबंदी को दोनों ही फैन क्लब जमकर इंजॉय कर रहे हैं. लेकिन हां, यहां तुलना जो हो रही है, वो खुद शाहरुख के ओल्डर वर्जन से उनके यंगर वर्जन की.
बाप वाले शाहरुख में तो ज्यादा स्वैग है
यहां शाहरुख खान दो अवतार लिए हुए हैं. एक लुक में जहां क्लीन शेव के साथ उन्हें तीस साल का लड़का दिखाया गया है, वहीं दूसरे अवतार में हल्की बियर्ड और पेपर सॉल्ट लुक लिए लगभग 65 साल के बाप का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके ओल्डर वर्जन में स्वैग भरपूर मात्रा में दिखता है. जिस तरह एक्शन सीन्स और फाइट सीक्वेंस को फिल्माया गया है, यहां वो बेटे पर हावी नजर आते हैं.
इसका यह मुख्य कारण हो सकता है कि शाहरुख के यंग लुक को दिखाने में कई तरह के वीएफएक्स का जतन है, जिसकी वजह से कैमरे में उनकी असहजता साफ झलकती है. वहीं ओल्डर वर्जन में शाहरुख के लुक से लेकर उनका ड्रेसिंग सेंस सब कुछ ऑन पॉइंट और नैचुरल सा लगता है. पब्लिक रिव्यूज में भी कई लोगों ने इस बात को कुबूला है कि उन्हें बाप के रोल वाले शाहरुख में ज्यादा स्वैग नजर आता है.
नेहा वर्मा