Kapoors को करना इम्प्रेस तो देना होगा ये टेस्ट वरना... जाह्नवी ने बताया फैमिली सीक्रेट

जाह्नवी ने बताया कि उनके घर में कपूर टेस्ट होता है जो कि उनकी फैमिली के सभी मेंबर्स पर लागू होता है. उन्होंने कहा- 'हमारे किचन में अगर आप मसाला बर्दाश्त नहीं कर सकते तो आप कपूर नहीं हैं.'

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • स्टार वर्सेज फूड में जाह्नवी का फैमिली सीक्रेट
  • कपूर टेस्ट का खोला राज
  • शो में बनाया कोर‍ियन खाना

स्टार वर्सेज फूड (Star vs Food) का सेकेंड सीजन डिस्कवरी पर शुरू हो गया है. शो के पहले एप‍िसोड में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कोर‍ियल मील तैयार किया. जाह्नवी के इस कुकिंग एक्पेर‍िमेंट में उनका साथ दिया जेडब्ल्यू मैरियन के एग्जीक्यूट‍िव सेफ अभ‍िषेक बसु ने. शो में जहां जाह्नवी का कुकिंग एक्सपीर‍ियंस देखना मजेदार रहा, वहीं इस बीच उन्होंने फैमिली के एक मजेदार ट्रेड‍िशन का भी खुलासा किया.

Advertisement

जाह्नवी ने बताया कि उनके घर में कपूर टेस्ट होता है जो कि उनकी फैमिली के सभी मेंबर्स पर लागू होता है. उन्होंने कहा- 'हमारे किचन में अगर आप मसाला बर्दाश्त नहीं कर सकते तो आप कपूर नहीं हैं. आपको जिंदगी भर शर्म‍िंदा होना होगा और आपको अलग से टेबल में खाना होगा.'

KBC 13: जब छिपकर खेलने की वजह से Amitabh Bachchan की हुई पिटाई, सुनाया मजेदार किस्सा

जाह्नवी ने बनाया कोर‍ियन खाना 

स्टार वर्सेज फूड 2 में जाह्नवी ने ट्रेड‍िशनल कोर‍ियन खाना बनाया जिसमें बिबिमबाप (Bibimbap) और हेमूल पेजन (Haemul Pajeon) जैसे डिश शामिल थे. जाह्नवी ने अलग-अलग तरह के सीफूड आइटम्स अपने हाथों से साफ किए और सेफ के सभी आदेशों का पालन किया. 

जावेद अख्तर की नातिन हैं BB OTT की एक्स कंटेस्टेंट Urfi Javed? शबाना आजमी ने बताया सच

Advertisement

जाह्नवी के अलावा ये स्टार्स भी बनाएंगे खाना 

शो में जाह्नवी के अलावा अब नोरा फतेही, अनन्या पांडे, अन‍िल कपूर, जाक‍िर खान, बादशाह भी नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो देख एक बात तो तय है कि खाना बनाना एक्ट‍िंग करने से ज्यादा मुश्क‍िल है. इससे पहले स्टार वर्सेज फूड के पहले सीजन में करीना कपूर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और प्रतीक गांधी नजर आए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement