ईशान खट्टर और उनकी मां नीलिमा अजीम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों एक दूसरे के काम को सपोर्ट करने के साथ-साथ खूब मस्ती भी करते हैं. ईशान अक्सर मां की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस भी काफी प्यार देते हैं. हालांकि अब ईशान ने मां का एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुस्सा होती नजर आ रही हैं.
ईशान ने शेयर किया मां का फनी वीडियो
ईशान खट्टर द्वारा शेयर किए इस वीडियो में उनकी मां नीलिमा अजीम अपनी चॉकलेट के बारे में पूछ रही हैं. मां की चॉकलेट खाने की आदत से तंग आकर ईशान ने चॉकलेट छुपा दिए, जिससे नीलिमा नाराज हो गईं. ऐसे में ईशान ने एक Expectation vs Reality वीडियो बनाया, जिसमें वह मां के गुस्से को दिखा रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत एक फूल और लेडी बर्ड से होती है, फिर ईशान बिल्ली के साथ खेलते दिखते हैं, नीलिमा अजीम फोटो के लिए पोज करती नजर आती हैं. इसके बाद रियलिटी सेक्शन आता है, जिसमें नीलिमा घर के अंदर चिल्ला रही हैं. वह ईशान से पूछ रही हैं कि तुमने मेरी चॉकलेट कहां रख दी है. इसपर ईशान कहते हैं कि आपका वजन बढ़ रहा है आप चॉकलेट नहीं खा सकते. नीलिमा उनसे पूछती हैं कि तुम मुझे रोकने वाले कौन हो. मुझे योग करने से पहले मेरी चॉकलेट चाहिए.
ईशान को डांटते हुए बीच में नीलिमा की हंसी भी छूट जाती है. वह कहती हैं कि तुम ऐसा करने वाले कोई नहीं हो, सिर्फ मेरे छोटे बच्चे हो. वीडियो के कैप्शन में ईशान खट्टर ने लिखा, ''इंस्टाग्राम vs रियलिटी (लॉकडाउन एडिशन), मेरी मां नीलिमा अजीम के साथ (जो बड़ी बच्ची हैं). इस वीडियो में ईशान ने बड़े भाई शाहिद कपूर और भाभी मीरा राजपूत को भी टैग किया है.
शाहिद और मीरा ने दिया ये रिएक्शन
वीडियो को देख शाहिद और मीरा अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. शाहिद कपूर ने ईशान के वीडियो पर कमेंट किया, ''ओह मां के किस्से.'' इसके जवाब में ईशान ने लिखा, ''सीनियर आज ही इस महान हस्ती को कंट्रोल करो. मैं तो डर के मारे छत से लटका हुआ हूं.'' वहीं मीरा राजपूत ने कमेंट किया, ''हाहाहाहा. तुम होते कौन हो?'' ईशान ने मीरा के कमेंट के जवाब में माथा पीटने वाली इमोजी शेयर की है.
बता दें कि ईशान खट्टर, नीलिमा अजीम के छोटे बेटे हैं. उनके पिता मशहूर एक्टर राजेश खट्टर हैं. बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ईशान ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ संग फिल्म भूत पुलिस और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म पिप्पा में नजर आने वाले हैं.
aajtak.in