Iron Man को दिया राजपाल यादव की 'चुप चुप के' का ट्विस्ट, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया ने रॉबर्ट डाउनी की आयरन मैन को ऐसा ट्विस्ट दे दिया है कि वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस समय सोशल मीडिया पर आयरन मैन 2 का एक सीन तेजी से वयारल हो रहा है जहां पर कोर्ट की कार्रवाई दिखाई जा रही है.

Advertisement
चुप चुप के का सीन चुप चुप के का सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

हॉलीवुड सुपरहीरो आयरन मैन सभी का फेवरेट रहा है. इस किरदार को रॉबर्ट डाउनी ने ऐसा निभाया है कि सभी उन्हें अब उनके असल नाम से कम और आयरन मैन के रूप में ज्यादा जानते हैं. बीते कई सालों में फैन्स ने आयरन मैन के कई अलग रूप देख लिए हैं. कई सारी फिल्में भी रिलीज की गई हैं. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, ऐसा शायद ही पहले कभी देखा हो.

Advertisement

आयरन मैन को मिला बॉलीवुड ट्विस्ट

सोशल मीडिया की दुनिया ने रॉबर्ट डाउनी की आयरन मैन को ऐसा ट्विस्ट दे दिया है कि वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस समय सोशल मीडिया पर आयरन मैन 2 का एक सीन तेजी से वयारल हो रहा है जहां पर कोर्ट की कार्रवाई दिखाई जा रही है. उस कार्रवाई में आयरन मैंन भी नजर आ रहे हैं. अब जिसने भी वो फिल्म देख रखी है, वो जानता है कि उस सीन में अलग ही लेवल की इंटेंसिटी देखने को मिली थी. लेकिन एक यूजर ने अब उस सीन को बॉलीवुड ट्विस्ट दे दिया है. प्रियदर्शन की सुपरहिट फिल्म 'चुप-चुप के' के डायलॉग्स का इस्तेमाल कर आयरन मैन फिल्म के सीन दोबारा रीक्रिएट किया गया है.

वीडियो देख लोग लगा रहे ठहाके

Advertisement

वायरल वीडियो में एक तरफ जज को अमरीश पुरी के डायलॉग्स दे दिए गए हैं, तो वहीं आरोपी को परेश रावल के रोल से रिप्लेस कर दिया गया है. सबसे ज्यादा फनी रहा है आयरन मैन का रोल जो वीडियो में राजपाल यादव के डायलॉग बोलते दिख रहे हैं. आयरन मैन जैसी सुपरहिट फिल्म को जब से ये ट्विस्ट दिया गया है, इसका सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का सिलसिला जारी है. कई तरह के फनी मीम देखने को मिल रहे हैं. कई लोग तो अब प्रियदर्शन से अपने स्टाइल में आयरन मैन बनाने को भी कहते सुनाई दे रहे हैं.

क्यों खास है चुप चुप के?

चुप चुप के फिल्म की बात करें तो इसे साल 2006 में रिलीज किया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, अमरीश पुरी, सुनील शेट्टी, शक्ति कपूर और करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को आज भी राजपाल यादव और परेश रावल की जबरदस्त कॉमेडी की वजह से याद किया जाता है. फिल्म में शाहिद का गूंगे वाला रोल भी हमेशा हंसने पर मजबूर करता है.


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement