2500 से ज्यादा मेहमान, सेलेब्स और 9 तरह की क्यूजीन... ग्रैंड होगा आमिर खान की लाडली का वेडिंग रिसेप्शन

आमिर ने बेटी की शादी के रिसेप्शन का इन्विटेशन इंडस्ट्री में हर किसी को भेजा है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अंबानी परिवार, कपूर्स, भट्ट्, देओल्स सब आने वाले हैं.

Advertisement
आमिर खान, आयरा खान, नूपुर शिखरे आमिर खान, आयरा खान, नूपुर शिखरे

भावना अग्रवाल

  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

मिस्टर परफैक्शनिस्ट की लाडली बेटी आयरा खान, नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, लेकिन अबतक सेलिब्रेशन खत्म नहीं हुए हैं. दोनों ने उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में क्रिश्चिन वेडिंग की. पांच दिनों तक लगातार शादी की रस्में चलने के बाद 10 जनवरी को दोनों ने शादी रचाई. अब उदयपुर में शादी के बाद 13 जनवरी को आयरा और नूपुर का वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है जो कि काफी ग्रैंड होगा. हालांकि, 3 जनवरी को आयरा और नूपुर ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में कोर्ट मैरिज की थी. 

Advertisement

रिसेप्शन में आएंगे 2500 मेहमान
इंडिया टुडे को सूत्र के हवाले से पता लगा है कि आमिर ने बेटी की शादी के रिसेप्शन का इन्विटेशन इंडस्ट्री में हर किसी को भेजा है. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अंबानी परिवार, कपूर्स, भट्ट्, देओल्स सब आने वाले हैं. वेडिंग रिसेप्शन खास होगा, यह आयरा और नूपुर सुनिश्चित कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि अंबानी के NMACC ग्राउंड में ये रिसेप्शन होगा. 

कहा ये भी जा रहा है कि वेडिंग रिसेप्शन में करीब 2500 से भी ज्यादा लोग आने वाले हैं. गेस्ट्स के लिए मेन्यू में खास डिशेज रखी गई हैं. करीब 9 तरह की क्यूजीन्स रिसेप्शन में होंगी. गुजराती से लेकर लखनवी, महाराष्ट्रीयन फूड लिस्ट में शामिल होने वाला है. आमिर खान ने बेटी और दामाद को आशीर्वाद देने के लिए हर किसी को कहा है. सबको न्योता भेजा है. म्यूजिक पार्टी के लिए भी आमिर ने काफी इंतजाम किए हुए हैं. आमिर सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई पार्टी में एन्जॉय करके जाए. इसके अलावा आमिर, बेटी और दामाद के साथ मीडिया से भी रूबरू होंगे और उनके साथ फोटो क्लिक कराएंगे. 

Advertisement

बता दें कि आयरा और नूपुर पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे. लिवइन रिलेशनशिप में थे. तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का सोचा और जन्मों-जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई. दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और बहुत खुश हैं. खान परिवार भी बेहद खुश है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement