ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हैं और दुनिया में उनके कई दीवाने हैं. ऋतिक के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक्टर खुद तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ही, साथ ही उनके फैन्स भी उनके लिए अपना प्यार जताने का अलग-अलग तरीका ढूंढ ही लेते हैं. अब ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
चिकनी चमेली पर ऋतिक का स्टंट
इस वीडियो में ऋतिक रोशन का एक जबरदस्त एक्शन सीन देखा जा सकता है. ट्विस्ट ये है कि एक्शन 'चिकनी चमेली’ के गाने पर हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स और फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि खुद ऋतिक रोशन ने इसे देखा और पसंद किया. उन्होंने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हाहा नाइस.' बता दें कि चिकनी चमेली गाना, ऋतिक की फिल्म अग्निपथ का है. इसमें कटरीना कैफ ने जबरदस्त डांस किया था.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋतिक रोशन ने किसी फैन के बनाए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी हो. उन्होंने इससे पहले कुछ डांसिंग और ड्राइंग वीडियोज पर ना सिर्फ अपनी प्रतिक्रिया दी है बल्कि उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया है. ऋतिक अपने चाहने वालों की मेहनत को सराहने में कभी पीछे नहीं हटते आहें.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ फिल्म 'वॉर' में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से सराहना मिली थी. खबरों के अनुसार ऋतिक को फराह खान की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में काम कर रहे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि या घोषणा अभी नहीं हुई है.
aajtak.in