ऋतिक रोशन-रणबीर कपूर को मिलेंगे 75 करोड़ रुपये, 'रामायण' में निभाएंगे राम-रावण का किरदार

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर अपने एक्टिंग के करियर में अब तक का सबसे अहम और शानदार रोल अदा करने दा रहे हैं. दोनों ही राम और रावण की भूमिका में नजर आएंगे. नितेश तिवारी फिल्म 'रामायण' बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मातें तो फिल्म को तीन हिस्से में तैयार किया जाएगा. इस फिल्म का बजट 750 करोड़ रुपये रखा गया है. अब ऋतिक और रणबीर की फीस को लेकर मार्केट में बज बना हुआ है.

Advertisement
ऋतिक रोशन-रणबीर कपूर ऋतिक रोशन-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • 'रामायण' में रणबीर-ऋतिक निभाएंगे राम रावण का किरदार
  • मिलेगी इतनी फीस
  • ऐसी है दोनों को लेकर चर्चा

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर अपने एक्टिंग के करियर में अब तक का सबसे अहम और शानदार रोल अदा करने जा रहे हैं. दोनों ही राम और रावण की भूमिका में नजर आएंगे. नितेश तिवारी फिल्म 'रामायण' बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को तीन हिस्से में तैयार किया जाएगा. इस फिल्म का बजट 750 करोड़ रुपये रखा गया है. अब ऋतिक और रणबीर की फीस को लेकर मार्केट में बज बना हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी कई बार 'रामायण' को फिल्ममेकर्स ने अपने अलग अंदाज में बनाने का कार्यभार संभाला है, लेकिन कोई भी रामानंद सागर जैसे 'रामायण' न बना सका. रामानंद सागर की 'रामायण' डीडी नेशनल पर प्रसारित हुई थी. इस शो को इतना पसंद किया गया था कि लॉकडाउन के दौरान इसे पूरा दोबारा प्रसारित करने का निर्णय लिया गया. अब इसको क्रिएट करने का कार्य 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी ने संभाला है. 

दोनों को मिलेगी इतनी फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर रावण और राम की भूमिका में नजर आएंगे. दोनों को ही 75-75 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. इसके अलावा बजट को फिल्म बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. नितेश तिवारी और उनकी टीम सीता के किरदार के लिए एक्ट्रेस की खोज कर रही है. करीना कपूर खान को इस रोल को ऑफर किया गया था, लेकिन सूत्र का कहना है कि यह मार्केटिंग टीम द्वारा स्टोरी प्लांट की गई थी. करीना इस रोल के लिए नहीं बनी हैं. 

Advertisement

Vikram Vedha के हिंदी रीमेक में धमाल मचाएंगे ऋतिक रोशन-सैफ अली खान

वहीं, सैफ अली खान, ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में लंकेश की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में राम का किरदार प्रभास अदा कर रहे हैं. हाल ही में टीम ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मांतेना संग मीटिंग की थी. इस प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए सभी साथ आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement