Ex-wife Sussanne Khan के वर्कआउट वीडियो पर क्यों हंसे Hrithik Roshan? मजेदार है वजह

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें वे घर पर ही डंबल्स उठाती नजर आ रही हैं. वर्कआउट के लिए उन्होंने टैंक टॉप और बास्केटबॉल शॉर्ट्स पहने हैं. सुजैन के इसी स्टार प्र‍िंट वाले लूज शॉर्ट्स को देख ऋत‍िक हंस पड़े. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा 'हा हा हा...मुझे ये शॉर्ट्स पसंद हैं.'

Advertisement
ऋत‍िक रोशन-सुजैन खान ऋत‍िक रोशन-सुजैन खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • सुजैन के वर्कआउट पर हंस पड़े ऋत‍िक
  • वर्कआउट नहीं ये है वजह

ऋत‍िक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ आज भी समय ब‍िताते हैं. सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे के पोस्ट्स पर तारीफ करते हैं और जोक भी मारते हैं. हाल ही में सुजैन ने एक वर्कआउट वीड‍ियो शेयर किया जिसपर ऋत‍िक हंस पड़े. ऋत‍िक ने ऐसा क्या देखा सुजैन के इस वीड‍ियो में कि उन्हें हंसी आ गई, आइए जानते हैं. 

Advertisement

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें वे घर पर ही डंबल्स उठाती नजर आ रही हैं. वर्कआउट के लिए उन्होंने टैंक टॉप और बास्केटबॉल शॉर्ट्स पहने हैं. सुजैन के इसी स्टार प्र‍िंट वाले लूज शॉर्ट्स को देख ऋत‍िक हंस पड़े. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा 'हा हा हा...मुझे ये शॉर्ट्स पसंद हैं.' वैसे ऋत‍िक का शॉर्ट्स के प्रति कुछ खास ही लगाव है. उन्होंने एक्टर कुणाल कपूर के बर्थडे पर भी उनके शॉर्ट्स पर जोक मारा था. 

'पिता ने कहा था जो आजाद भारत मैं दे रहा हूं इसे वैसा ही रखना', Shah Rukh Khan का पुराना इंटरव्यू वायरल

सुजैन को अक्सर फ‍िटनेस के लिए प्रोत्साह‍ित करते हैं ऋत‍िक 

ऋत‍िक अक्सर सुजैन के फिटनेस पोस्ट्स पर कमेंट करते रहते हैं. वे उनकी हौसलाफजाई करते हैं. सुजैन ने पिछले हफ्ते एक और फिटनेस वीड‍ियो शेयर किया था, जिसपर एक्टर ने 'Well Done' कहकर उन्हें प्रोत्साह‍ित किया. दोनों के रास्ते अलग होने के बावजूद वे एक-दूसरे को भरपूर सपोर्ट करते हैं. वे अपने दोनों बेटों हृदान और रेहान की परवर‍िश भी मिलकर कर रहे हैं.  

Advertisement

येलो स्पोर्ट्स ब्रा- ब्लैक जैगिंग में Monalisa ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, फैंस से पूछा- क्या देखते हो?

अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं सुजैन? 

ऋत‍िक संग फ्रेंडश‍िप की इस बॉन्ड‍िंग से इतर सुजैन अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती नजर आ रही हैं. चर्चा है कि वे अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों को पार्टीज में एक साथ देखा जा चुका है. सुजैन के बर्थडे पर भी असर्लान मौजूद थे. उन्होंने सुजैन के लिए हार्ट इमोजी के साथ एक बर्थडे विश भी पोस्ट किया था. वहीं दूसरी ओर आज कल ऋत‍िक रोशन को भी एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ वक्त ब‍िताते देखा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement