ऋतिक रोशन के फैंस ने अलग अंदाज में मनाया एक्टर का जन्मदिन, लगाए पौधे बांटी मिठाई

ऋतिक रोशन के अलग-अलग फैन क्लबों ने अभिनेता का जन्मदिन विभिन्न तरीकों से मनाया. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपना 47नां जन्मदिन मनाया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को 47 साल के हो गए. देशभर में उनके प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन अपने तरीके से मनाया. कुछ लोगों ने केक काटा और मिठाइयां बांटी, कुछ ने वृक्षारोपण किया, कुछ ने कैंसर पीड़ित की मदद की, कुछ ने सर्दियों के कंबल वितरित किए, कुछ ने मास्क वितरित किया और कुछ ने जरूरतमंद बच्चों की मदद की और अलग-अलग तरीकों से अपने फेवरेट स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Advertisement

इससे पहले कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान, ऋतिक ने 100 से अधिक जरूरतमंद के खातों में पैसे डाले, जो महामारी के कारण काम से बाहर थे. उन्होंने कोरोना वायरस सहायता के लिए एक बड़ी राशि भी दान की. इसके अलावा, कोरोना योद्धाओं, पुलिस अधिकारियों और बीएमसी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करने के लिए, ऋतिक ने मुंबई पुलिस की ड्यूटी पर कर्मियों को हैंड सैनिटाइटर और बीएमसी कार्यकर्ताओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एन 95 मास्क दिए थें.

 

ऋतिका का जन्मदिन पर तोहफा

वर्कफ्रंट की बात तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद देशभक्ति, एक्शन, ड्रामा "फाइटर" फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी. आपको बता दें ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच "बैंग बैंग" (2014) और यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर "वॉर"(2019) के बाद की तीसरी फिल्म एक साथ होगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ऋतिक रोशन ने अपने जन्मदिन के दिन फैन्स को तोहफे के रूप में अपनी इस नई फिल्म की घोषणा की. ऋतिक रोशन को फिल्मों में आए दो दशक पूरा हो चुका है. इस दौरान अपने एक्शन और डांस से एक्टर ने अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. उनके प्रशंसक देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement