Liger के लिए Vijay Deverakonda ने लिए 25cr! अब बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कमाएगी करोड़ों?

फिल्म लाइगर इस शुक्रवार सिनमाघरों में रिलीज हो रही है. विजय देवरकोंडा लाइगर के लिए कितनी फीस ले रहे हैं, ये जानने की हर किसी को एक्साइटमेंट होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइगर के लिए विजय ने भारी भरकम फीस ली है. उनकी फीस 20-25 करोड़ बताई जा रही. इससे पहले विजय एक फिल्म के 6-7 करोड़ लेते थे.

Advertisement
विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

इस शुक्रवार सिनमाघरों में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मचअवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज हो रही है. मूवी को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. लाइगर के ट्रेलर और गानों की धूम है. फ्लॉप फिल्मों की मार के बीच लाइगर कैसा कलेक्शन करती है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले हम बताते हैं विजय देवरकोंडा की फीस के बारे में.

Advertisement

लाइगर के लिए कितनी फीस ले रहे विजय?

साउथ के मोस्ट बैंकेबल स्टार्स में शामिल विजय देवरकोंडा लाइगर के लिए कितनी फीस ले रहे हैं, ये जानने की हर किसी को एक्साइटमेंट होगी. तो बिना देर किए आपको बताते हैं विजय देवरकोंडा की फीस के बारे में. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइगर के लिए विजय ने भारी भरकम फीस ली है. उनकी फीस 20-25 करोड़ बताई जा रही है. कभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले विजय देवरकोंडा की हीरो बनने की जर्नी काफी इंस्पायरिंग है. फिल्म गीता गोविंदम, नोटा, वर्ल्ड फेमस लवर, अर्जुन रेड्डी और डियर कोमराड जैसी फिल्मों से विजय ने सक्सेस पाई. सुनने में आया है कि लाइगर से पहले विजय एक फिल्म के 6-7 करोड़ चार्ज कर रहे थे.

लाइगर विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म है. इंडिया टुडे से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा- मैंने सुना है कि लाइगर का बजट 90 करोड़ के आसपास है. फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा ने 20-25 करोड़ के बीच चार्ज किया है. ये तेलुगू-हिंदी बायलिंगुअल फिल्म है. लाइगर से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें धर्मा प्रोडक्शन लॉन्च कर रहा है. ये किसी भी डेब्यू एक्टर के लिए सॉलिड नंबर है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है. विजय इसके बाद अपनी सैलरी भी बढ़ा सकते हैं. अगर फिल्म का कंटेंट डीसेंट और एवरेज से ज्यादा हुआ तो लाइगर बड़ी फिल्म बनकर उभरेगी.

Advertisement

कितनी है विजय की नेटवर्थ?

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा की फीस के बारे में तो आपने जान लिया, तो लगे हाथों उनकी नेटवर्थ पर भी बात कर लेते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि विजय की 2022 में नेटवर्थ 39 करोड़ है. हालांकि इन आंकड़ों की हम पुष्टि नहीं करते हैं. विजय का हैदराबाद में ड्रीम हाउस भी है, जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जाती है. विजय की क्लोदिंग लाइन भी है. वे महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. यूथ के बीच विजय बड़ा नाम हैं. 

बात करें फिल्म लाइगर की तो इसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. मूवी में विजय के साथ अनन्या पांडे हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसा कमाल दिखाती है, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.

आप लाइगर देखने जा रहे हैं या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement