धर्मेंद्र ने जब ईशा-अहाना के डांस सीखने पर लगा दी थी रोक, हेमा मालिनी ने किया था विरोध

यूं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे के लिए मन में प्यार और सम्मान की भावना रखते हैं मगर आपस में सहमति-असहमति को भी उचित स्थान देते हैं. तभी तो जब ईशा और अहाना को डांसिंग सिखाने की बात आई और धर्मेंद्र ने असहमति जताई तो हेमा ने भी अपनी बेटियों का भरपूर साथ दिया और धर्मेंद्र की बात का विरोध किया.

Advertisement
फैमिली संग धर्मेंद्र फैमिली संग धर्मेंद्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • जब बच्चियों के डांस सीखने के खिलाफ हो गए थे धर्मेंद्र
  • हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की इस बात का किया था विरोध

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की और उनकी शादीशुदा जिंदगी सफलतापूर्वक चली आ रही है. इस शादी से कपल को ईशा और अहाना नाम की दो बेटियां हैं. दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड में नाम कमा चुकी हैं. यूं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे के लिए मन में प्यार और सम्मान की भावना रखते हैं मगर आपस में सहमति-असहमति को भी उचित स्थान देते हैं. तभी तो जब ईशा और अहाना को डांसिंग सिखाने की बात आई और धर्मेंद्र ने असहमति जताई तो हेमा ने भी अपनी बेटियों का भरपूर साथ दिया और धर्मेंद्र की बात का विरोध किया.

Advertisement

हेमा मना रहीं 73वां जन्मदिन

हेमा मालिनी शनिवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस खुद एक क्लासिकल डांसर हैं और उन्होंने भरतनट्यम सीखा है. मगर जब उनकी बेटियों ईशा और अहाना के डांस सीखने की बात आई तो धर्मेंद्र ने मना कर दिया. ऐसे में हेमा ने धर्मेंद्र को समझाया.

 

जब हेमा ने धर्मेंद्र को समझाया

उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू मे बताया था कि धर्मेंद्र पहले अपनी दोनों बेटियों को लेकर काफी सतर्क रहते थे. वे उन्हें टाइट जीन्स पहनने के लिए टोकते थे. शॉर्ट टॉप पहनने के लिए टोकते थे. उन्हें डांस सीखने के लिए नहीं जाने देते थे. मगर मैंने इसका विरोध किया और कहा कि उनकी बेटियों की भी अपनी खुद की आवाज है और फ्रिडम है. इसके बाद दोनों बेटियों ने डांस सीखा और हेमा संग कई सारी स्टेज परफॉर्मेंस भी दीं.

Advertisement

Bigg Boss: अफसाना-शमिता पर भड़कीं Gauahar Khan, पूछा- क्या सोचने की क्षमता खो दी है?

ड्रीम गर्ल को बेटी ईशा ने किया विश

बता दें कि हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर ड्रीम गर्ल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही है. बेटी ईशा ने भी उन्हें इस खास मौके पर विश करते हुए कहा कि- हैपी बर्थडे मम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. आप हमेशा खुश रहें और आपकी सेहत अच्छी रहे. मैं हमेशा आपके जीवन के उतार-चढ़ाव का हिस्सा रहूंगी. आपकी बिट्टू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement