'हीरामंडी' में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, ऑरिजिनल कास्ट में था रेखा-करीना का नाम

'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. प्रोमोज में इन सभी के किरदार बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहे हैं. मगर ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये नाम फिल्म की ऑरिजिनल कास्टिंग में शामिल नहीं थे.

Advertisement
संजय लीला भंसाली, माहिरा खान, फवाद खान संजय लीला भंसाली, माहिरा खान, फवाद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी', बुधवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. अब से बस कुछ ही देर में ये शो, लंबे समय से इंतजार कर रही जनता का दिल जीतने आ जाएगा. 'हीरामंडी' के फर्स्ट लुक से लेकर, इसके टीजर और ट्रेलर तक, हर प्रमोशनल मैटेरियल ने जनता की एक्साइटमेंट और बढ़ाई ही है. 

Advertisement

जहां शो 'हीरामंडी' के हर प्रोमो में भंसाली का सिग्नेचर स्टाइल जमकर फील हो रहा है, वहीं इसकी कहानी, म्यूजिक और पूरा ड्रामा बहुत दमदार नजर आ रहा है. इन सारी चीजों के साथ शो को खास बना रही है इसकी जबरदस्त कास्टिंग. 

'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. प्रोमोज में इन सभी के किरदार बहुत इम्प्रेसिव नजर आ रहे हैं. मगर ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये नाम फिल्म की ऑरिजिनल कास्टिंग में शामिल नहीं थे. 

'हीरामंडी' में हो सकती थीं रेखा और करीना कपूर 
हाल ही में लॉस एंजेलिस में 'हीरामंडी' का प्रीमियर हुआ जिसके बाद भंसाली ने एक इंटरेक्शन भी किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भंसाली बता रहे हैं कि 'हीरामंडी' के लिए उनके दिमाग में ऑरिजिनल कास्ट क्या थी. 

Advertisement

भंसाली ने बताया कि 'हीरामंडी' को 18 साल पहले एक फिल्म की तरह प्लान किया गया था. उन्होंने कहा, 'ये 18 साल पहले की बात है. एक समय इसमें रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी होने वाली थीं.' 

इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली 
भंसाली ने आगे बताया कि इसके वो जब दोबारा 'हीरामंडी' बनाना चाहते थे तब उनकी सोची हुई कास्ट में कई पाकिस्तानी एक्टर्स के नाम थे. उन्होंने बताया, 'फिर ये बदल कर दूसरी कास्ट हो गई. इसमें एक वक्त पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, इमरान अब्बास और फवाद खान के साथ होने वाली थीं. मगर ये फिर बदल गया...' 

'हीरामंडी' में सोनाक्षी, मनीषा और बाकी एक्ट्रेसेज तवायफों के किरदार निभा रही हैं. इनके साथ इस वेब सीरीज में फरदीन खान भी लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं. शो की मेल कास्ट में शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नजर आ रहे हैं. 'हीरामंडी' की कहानी 1940 के दशक में, आजादी से पहले के भारत में सेट है. शो का ट्रेलर पिछले महीने आया था और भंसाली का काम जनता को शानदार एक्सपीरियंस के लिए एक्साइटेड करता नजर आ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement