किम शर्मा संग ब्रेकअप पर हर्षवर्धन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मेरे DNA में है

हर्ष ने कहा, "जो भी गलत हुआ वो मेरे DNA की वजह से हुआ. ये साफ है कि मैं पिछले 12 साल से सिंगल था. कोई तो वजह होनी चाहिए क्योंकि जाहिर तौर पर बेवजह कुछ भी नहीं होता है."

Advertisement
हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और कम शर्मा का पिछले साल ब्रेकअप हो गया था और अब लंबे वक्त बात हर्ष ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. हर्ष ने इस ब्रेकअप के लिए अपने DNA को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि हर्ष और किम ने कभी भी अपने ब्रेकअप के बारे में पुष्टि नहीं की थी, उनके पब्लिसिस्ट ने आगे आकर इस बारे में घोषणा की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "हां, किम और हर्षवर्धन अब एक साथ नहीं हैं." इसके अलावा हर्षवर्धन ने भी एक उलझी हुई सी पोस्ट लिखते हुए किम के साथ अपनी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओके. शुक्रिया महान आत्मा. ये बहुत शानदार था, और भी बहुत कुछ. ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे, और मुझ पर भी. बाय."

अब TOI के साथ बातचीत में हर्ष ने कहा, "जो भी गलत हुआ वो मेरे DNA की वजह से हुआ. ये साफ है कि मैं पिछले 12 साल से सिंगल था. कोई तो वजह होनी चाहिए क्योंकि जाहिर तौर पर बेवजह कुछ भी नहीं होता है. मैंने उसे डेट करना शुरू किया और वो इस दुनिया में सबसे मजेदार इंसान है."

देखें: आजतक LIVE TV 

अपने ब्रेकअप के बारे में जोक करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरा हूं. मुझे लगता है कि ये मेरे DNA में है, ये लिखा हुआ है, कि मुझ पर आरोप लगाया जाना मुझे अच्छा लगेगा. रंग दे बसंती में एक डायलॉग है कि आजादी मेरी दुल्हन है, वैसे ही मैं बोलूंगा कि सिनेमा मेरी दुल्हन है."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement