करोड़ों कमाने वाली 'स्त्री 2' के स्टार हैं राजकुमार राव, पहली फिल्म के मिले बस इतने हजार

'स्त्री 2' में लीड किरदार निभा रहे राजकुमार को फिल्म के लिए करोड़ों में फीस मिली है, ऐसा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी? अब राजकुमार राव ने खुद इसका खुलासा किया है.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों अपनी शानदार सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'स्त्री 2' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. वर्ल्डवाइड और इंडिया में करोड़ से ज्यादा कमा चुकी ये फिल्म, इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. 

'स्त्री 2' में लीड किरदार निभा रहे राजकुमार को फिल्म के लिए करोड़ों में फीस मिली है, ऐसा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी? अब राजकुमार राव ने खुद इसका खुलासा किया है और बताया है कि उनके लिए पहली फिल्म मिलना कितना बड़ा स्ट्रगल था. 

Advertisement

एक ऐड से मिली पहली फिल्म 
राजकुमार राव ने एक नए पॉडकास्ट में बताया है कि करीब एक साल तक उन्होंने मुंबई में कई ऑडिशन दिए थे लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा था. और फिर उन्हें एक ऐड दिखा जो दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के लिए था. 

अपनी डेब्यू फिल्म का ऑडिशन याद करते हुए राज शमानी के पॉडकास्ट पर राजकुमार ने बताया, 'जब मैं अपना पहला ऑडिशन देने गया, तो मैंने एक अतरंगी कपड़े पहने थे क्योंकि मुझे यही ब्रीफ दिया गया था. मुझसे पूछा गया- 'तुमने ये क्या पहना है? कुछ और है?' मैंने मना कर दिया. मुझे लगा 'मैं तो गया, इसे ये पसंद नहीं आए.''

'स्त्री 2' स्टार ने बताया कि उन्होंने वही कपड़े पहनकर ऑडिशन दिया और उन्हें बताया गया कि दिबाकर को उनका ऑडिशन पसंद आया है, लेकिन उन्हें अपने चेहरे से वजन घटाना होगा. राजकुमार ने बताया कि वो ऐसा करने की बात कहकर लौट आए और एक हफ्ते बाद काफी वजन घटाने के बाद फिर वापस गए. 

Advertisement

पहली फिल्म से नहीं हुई कुछ खास कमाई 
उन्होंने आगे बताया,'मैं बहुत दौड़ा. फिर मैं सेकंड और थर्ड राउंड ऑडिशन के लिए गया और आखिर में हम दो लोग थे. आखिरकार, मुझे वो कॉल आया जिसका इंतजार सब करते हैं 'बधाई हो, आप दिबाकर की अगली फिल्म में लीड हैं.' मुझे ऐसा लगा 'भगवान का शुक्र है. मुझे एक स्टार्ट मिल गया.' ऑफकोर्स मुझे इससे बहुत पैसे नहीं मिले थे. मुझे पहली फिल्म के लिए 11 हजार रुपये मिले थे. लेकिन तब बात पैसे की नहीं थी, काम महत्वपूर्ण था.' 

'लव सेक्स धोखा' 2010 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब थी. इस फिल्म के बाद राजकुमार 'रागिनी एम.एम.एस.' में नजर आए थे और उसे भी कामयाबी मिली थी. इन दो फिल्मों के बाद राजकुमार का करियर रफ्तार पकड़ने लगा. 

राजकुमार राव को पहली फिल्म के लिए भले 11 हजार रुपये ही मिले थे, लेकिन अब 'स्त्री 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद यकीनन उनकी फीस और भी बढ़ने वाली है. अब राजकुमार राव अक्टूबर में रिलीज हो रही फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी भी काम कर रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement