रफ्तार (Raftaar) और रश्मीत कौर (Rashmeet Kaur) हरियाणी म्यूजिक प्रेमियों के लिये एक नया गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. रफ्तार और रश्मीत का नया गाना 'मन घना कसुटा लागा से' रिलीज हो चुका है. रफ्तार की स्टाइल में गाये गये इस नये म्यूजिक वीडियो की लीड स्टार सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) हैं, जिसके बोल खुद रफ्तार ने लिखे हैं. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.
दुबई में मस्ती कर रहीं Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor, फोटोज हुईं वायरल
वीडियो में क्या खास है
रफ्तार और रश्मीत की आवाज में गाया ये गाना आपको बैठे-बैठे थिरकने पर मजबूर कर देगा. गाने में मॉर्डन अभिनेत्री सुरभि ज्योति का देसी अंदाज भी देखने को मिलेगा. हरियाणी सॉन्ग में रफ्तार और सुरभि के बीच की लव केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाना सुपरहिट है.
वीडियो देखें
कटरीना संग शादी कर रहे विक्की कौशल, सामने आया एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड का रिएक्शन
सुरभि हैं तो वीडियो हिट है
सुरभि ज्योति टीवी की बेहद पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, जो एकता कपूर के सीरियल 'नागिन' में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सुरभि का फोकस सीरियल्स की जगह म्यूजिक वीडियो पर हैं. आज कल वो जिस भी म्यूजिक वीडियो में होती हैं, उसके हिट होने की पक्की गारंटी मानी जाती है. कुछ ऐसा ही रफ्तार के नये गाने के साथ भी होने वाला है. वीडियो में रफ्तार, रश्मीत और सुरभि का नया अंदाज आपको कैसा लगा बताइयेगा जरूर.
aajtak.in