सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. 22 साल बाद 11 अगस्त को फिल्म का सीक्वल रिलीज होने को तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले इंडियन आर्मी के लिए इसकी स्पेलशल स्क्रीनिंग रखी गई. जानते हैं कि हमारे जवानों को 'गदर 2' कैसी लगी.
गदर 2 का फर्स्ट रिव्यू
मंगलवार को दिल्ली में इंडियन आर्मी को 'गदर 2' देखने का मौका मिला. फैमिली के साथ फिल्म देखने के बाद देश के जवानों ने इसका रिव्यू दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' की कहानी ने इंडियन आर्मी की आंखों नम कर दी. थिएटर उनकी तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. जवानों को 'गदर 2', 'गदर एक प्रेम कथा' से भी ज्यादा अच्छी लगी. उन्होंने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की.
फिल्म देखते हुए सभी जवान 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. उन्होंने फिल्म को पॉजिटिव रिसपॉन्स दिया, जिससे मेकर्स काफी खुश नजर आए. कुल मिलकर इंडियन आर्मी ने फिल्म के सीक्वल को सुपरहिट करार दिया है.
सनी देओल बनाएंगे गदर 3
फिल्म रिलीज से पहले 'गदर 2' की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. हाल ही में सनी देओल पूरी टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है और इसे दर्शकों का प्यार मिलता है, तो वो 'गदर 3' बनाएंगे. अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई, तो वो इसका अगल सीक्वल नहीं बनाएंगे.
वहीं रिलीज से पहले सनी की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती दिख रही है. तरण आदर्श के मुताबिक, PVR में 45,200, INOX में 36,100 और Cinepolis में 24,000, 'गदर 2' की टिकट्स बुक हो चुकी हैं. फिल्म ने अब तक 1 लाख 5 हजार तीन सौ टिकट्स बेच लिए हैं. एडवासं बुकिंग से 'गदर 2' के प्रति लोगों के क्रेज को बखूबी समझा जा सकता है.
11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हो रही है. आने वाले वीकेंड पर बड़े पर्दे पर दो बड़े स्टार्स की टक्कर देखने के लिए तैयार हैं ना?
aajtak.in