Film Wrap: रणवीर सिंह ने खरीदा करोड़ों का घर, जन्नत जुबैर हैं KKK 12 की हाईएस्ट पेड खिलाड़ी

एंटरटेनमेंट में दुनिया में सोमवार के लिए बहुत कुछ हुआ. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
रणवीर सिंह, जन्नत जुबैर रणवीर सिंह, जन्नत जुबैर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. रणवीर सिंह ने नया घर खरीदा तो वहीं खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर भी खुलासे हुए. इसे अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर चर्चा में आया. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप. 

TMKOC: ऐश्वर्या सखूजा के 'दयाबेन' बनने में कितनी सच्चाई? बोलीं- ऑडिशन दिया था लेकिन...

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शोज में से एक है. इसके किरदार दर्शकों की डेली लाइफ का हिस्सा हो चुके हैं. ऐसे में शो के महत्वपूर्ण किरदारों में से एक दयाबेन का जाना फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था और वो सालों से इस कैरेक्टर के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.  

शाहरुख खान के पड़ोसी बनेंगे Ranveer Singh, मुंबई में खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट

बॉलीवुड के पॉपुलर और पावर कपल कहे जा जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब जल्द ही शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी बनने जा रहे हैं. रणवीर सिंह ने सागर रेशम रेजडेंशियल टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. इस घर के जरिए उन्हें बैंडस्टेंड से अरेबियन सी का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. रणवीर-दीपिका का ये नया घर कैसा होगा, कितने में खरीदा है, इसकी जानकारी हम आपको देंगे.

Advertisement

Shamshera के लिए रणबीर कपूर ने कैसे बनाई एथलेटिक बॉडी? ट्रेनर ने रिवील किया वर्कआउट और डायट सीक्रेट

ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू के चार साल बाद रणबीर कपूर शमशेरा बनकर लौट रहे हैं. वे मूवी में संजय दत्त से टक्कर लेते दिखेंगे. संजय दत्त बनाम रणबीर कपूर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर साबित होने वाली है. रणबीर इस रोल के साथ न्याय करने के लिए तैयार हैं. तभी तो उन्होंने शमशेरा में संजय को कड़ा मुकाबला देने के लिए सिक्स पैक बनाएं.

TV की बहुओं को पछाड़ा, Rubina Dilaik नहीं ये खिलाड़ी है KKK12 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, नाम सुनकर होंगे हैरान

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में फैंस को सेलेब्स का फीयरलेस अंदाज काफी पसंद आ रहा है. शो में टीवी के नामी सितारों ने शिरकत की है. टीवी के बहू-बेटों के अलावा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर भी हैं तो मॉडल्स भी. लेकिन इन सभी सितारों में किसे सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. ये जानकर आप हैरान होने वाले हैं.

'कजिन्स ने किया मोलेस्ट, दोस्त ने नींद में गलत जगह छुआ', क्यों अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदा थीं Monica Dogra?

एक्ट्रेस मोनिका डोगरा ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मोनिका ने बताया कि वे पैनसेक्सुअल हैं. एक वक्त ऐसा था जब वे अपनी  सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदा थीं. मोनिका ने अपनी सीक्रेट मैरिज के बारे में भी बात की. जानते हैं मोनिका के शॉकिंग खुलासों के बारे में.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement