अमिताभ बच्चन और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म आंखे उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म के जबरदस्त सस्पेंस और दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक लंबे समय से आंखे 2 की मेकिंग को लेकर कयास लगाया जा रहा है. फिल्म को लेकर अभिनय देव ने ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी कर दिया था. अब खुद अभिनय ही इस फिल्म को लेकर अपनी प्लानिंग बता रहे हैं.
फिल्म की कास्टिंग को लेकर लगातार अफवाहें उड़ती रहती थी. कभी कार्तिक आर्यन इस फिल्म से जुड़ते, तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सामने आता. अब तमाम अटकलों पर रोक लगाते हुए अभिनय ने बताया आंखे 2 अब डिब्बाबंद हो चुकी है. अब अगर हालात और माहौल ठीक होता है, तो वे इसकी प्लानिंग करेंगे.
जब आशा भोसले ने विवियन रिचर्ड को बताया नाना पाटेकर जैसा, ये बोलीं नीना गुप्ता
खुशी कपूर को वर्कआउट के दौरान परेशान करती नजर आईं जाह्नवी कपूर, वीडियो वायरल
बिग बी के बगैर आंखे 2 नहीं संभव
आजतक से बातचीत के दौरान अभिनय कहते हैं, मैं आए दिन फिल्म से जुड़ी कुछ न कुछ अपडेंट्स सुनता रहता हूं. लेकिन मैं ये ही कहना चाहूंगा कि बिग बी के बिना इस फिल्म की कल्पना नहीं की जा सकती है. हम आंखे 2 के लिए तैयार भी हुए थे. एक बेहतरीन स्क्रिप्ट भी थी, बच्चन साहब तैयार भी हो गए थे. हम फिल्म की पूरी शूटिंग यूरोप में प्लान कर रहे थे. दुर्भाग्यवश अब वो वक्त भी सही नहीं है कि हम यूरोप जाकर फिल्म की शूटिंग करें. बच्चन साहब भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं कि यूरोप जाकर वे फंस जाए. इसलिए फिलहाल फिल्म का आइडिया ड्रॉप कर दिया है.
aajtak.in