पति से ज्यादा कमाती हैं फराह खान, रिश्ते के बीच आया घमंड! किया साथ काम न करने का फैसला

फराह खान और पति शिरीष कुंदर में ना सिर्फ उम्र का फासला है, बल्कि उनके अचीवमेंट्स में भी काफी फर्क है. वो बता चुकी हैं कि शुरुआत में उनके रिश्ते में इस वजह से दूरियां आने लगी थी, इसलिए नहीं कि कपल उस तरह से सोचते थे. बल्कि आसपास के लोग उन्हें उनके बीच के फर्क का एहसास कराते थे.

Advertisement
पति से ज्यादा कमाती हैं फराह (Photo: ITG) पति से ज्यादा कमाती हैं फराह (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही वो एक बेहतरीन कोरियोग्राफर से डायरेक्टर के तौर पर भी बेहद सफल हो गईं. उनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म मैं हूं ना, जिसमें शाहरुख खान थे, सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम (2007) बनाई, जो उससे भी बड़ी हिट रही.

पति-पत्नी के बीच आई सफलता

Advertisement

शिरीष पहले फराह की फिल्मों में एडिटर थे, अपनी डायरेक्टेड फिल्मों में वो उस सफलता दोहरा नहीं पाए. उनकी पहली फिल्म जान-ए-मन (2006) और जोकर (2012) दोनों असफल रहीं. फराह ने एक बार कहा था कि, “हमने 12 साल की बहुत ज्यादा सफलता और बहुत ज्यादा असफलता झेली है. मैं उन्हें बहुत क्रेडिट देती हूं क्योंकि उन्हें मेरे साथ शादी करने का भार उठाना पड़ता है.”

फराह ने आगे कहा कि उनके रिश्ते में कभी भी अभिमान वाला भाव नहीं आता. यह वही भाव है जिसे 1973 की फिल्म अभिमान में दिखाया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी (जया बच्चन) की सफलता से जलने लगते हैं. फराह ने कहा, “लोग बहुत बातें करते हैं, लेकिन हम सच में बराबरी करते हैं. मुझे कभी नहीं लगता, ‘मैं ज्यादा कमा रही हूं और मेरा पति नहीं.’ क्यों? हम बराबर के साथी हैं.”

Advertisement

फराह के माना गया जिम्मेदार

फराह ने बताया कि वे दोनों बहुत खुश हैं, लेकिन शादी के शुरुआती दिनों में कभी-कभी 'अभिमान' वाली स्थिति आ जाती थी. फराह बोलीं, “जब मैं उनके गानों को कोरियोग्राफ करती थी, शॉट खत्म होते ही सब मुझसे फीडबैक की उम्मीद करते थे. यह एक निर्देशक के लिए अच्छा नहीं लगता. इसलिए हमने तय किया कि हम साथ काम नहीं करेंगे. तुम अपना काम करो और मैं अपना.” 

फराह ने यह भी बताया कि वह बहुत मिलनसार (एक्स्ट्रोवर्ट) हैं, जबकि शिरीष बिल्कुल उलट. फराह बोलीं,“वह बहुत शांत और अकेले रहने वाले हैं. बहुत कम लोगों से बात करते हैं.” फराह ने कहा कि उन्हें भी इसका असर झेलना पड़ता है, क्योंकि लोगों को शिरीष और उनके भाई साजिद खान की असफलताओं के लिए भी वही जिम्मेदार लगती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement