एवलिन-तुषान की ब्लाइंड डेट को इस एक्ट्रेस ने किया था प्लान, बनीं दोनों की मैचमेकर

एवल‍िन और तुषान कई सालों से बांद्रा में नजदीकी स्ट्रीट्स में रहते थे, लेक‍िन वे एक-दूसरे को जानते नहीं थे. 2018 में तुषान ने मुंबई में अपने वर्क असाइनमेंट्स पूरे किए और ऑस्ट्रेल‍िया में रिलोकेट होने को तैयार थे. इससे पहले कि वो ऑस्ट्रेल‍िया जाते, एली अवराम ने उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड एवल‍िन शर्मा के साथ ब्लाइंड डेट पर जाने को मनाया.

Advertisement
एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

ये जवानी है दीवानी फ‍िल्म से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित ब्र‍िसबेन में डॉ. तुषान भ‍िंडी के साथ शादी की. पिछले साल एक इंटरव्यू में एवल‍िन ने तुषान संग अपनी मुलाकात के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे और तुषान पहली बार एक ब्लाइंड डेट पर मिले थे. दिलचस्प बात ये है कि एवल‍िन के इस ब्लाइंड डेट को किसी और ने नहीं बल्क‍ि उनकी बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस एली अवराम ने प्लान किया था. 

Advertisement

पड़ोसी थे एवल‍िन-तुषान
  
एवल‍िन और तुषान कई सालों से बांद्रा में नजदीकी स्ट्रीट्स में रहते थे, लेक‍िन वे एक-दूसरे को जानते नहीं थे. 2018 में तुषान ने मुंबई में अपने वर्क असाइनमेंट्स पूरे किए और ऑस्ट्रेल‍िया में रीलोकेट होने को तैयार थे. इससे पहले कि वो ऑस्ट्रेल‍िया जाते, एली अवराम ने उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड एवल‍िन शर्मा के साथ ब्लाइंड डेट पर जाने को मनाया. 

एली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. एली कहती हैं- 'मैं एवल‍िन और तुषान दोनों को जानती हूं. मुझे ये स्ट्रॉन्ग फील‍िंग थी कि एवल‍िन और तुषान एक-दूसरे के लिए परफेक्ट रहेंगे, एक कंप्लीन पावर कपल. आज मैं इस दो खूबसूरत लोगों की शादी से बहुत खुश हूं. इससे बेहतर और और एहसास ही नहीं है. मैं उन दोनों को इस सफर की शुभकामनाएं देती हूं.'

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर आई सामने 

तुषान से एवल‍िन को हुआ था लव एट फर्स्ट साइट
 

एवल‍िन और तुषान मिले और पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. एवल‍िन कहती हैं- 'मैं लव एट फर्स्ट साइट में यकीन नहीं करती थी जब तक तुषान से नहीं मिली थी. उस रात हम दोनों को ही ये मालूम हो गया था कि हम आगे की जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताएंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement