Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' में सतीश कौशिक की एंट्री, निभाएंगे इस दमदार नेता का किरदार

कंगना रनौत की इमरजेंसी में सतीश कौशिक की एंट्री हो गई है. सतीश कौशिक फिल्म में नेता जगजीवन राम का रोल अदा करने जा रहे हैं. कंगना ने पोस्टर शेयर कर फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में सतीश कौशिक बाबू जी यानी जगजीवन राम के रोल में ढले दिख रहे हैं.

Advertisement
सतीश कौशिक, कंगना रनौत सतीश कौशिक, कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लगातार बज बना हुआ है. इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. वो  इमरजेंसी को डायरेक्ट भी कर रही हैं. धीरे-धीरे करके बॉलीवुड क्वीन फिल्म की स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक रिवील कर रही हैं. अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी के बाद इमरजेंसी में सतीश कौशिक की एंट्री हुई है. सतीश कौशिक फिल्म में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

इमरजेंसी में सतीश कौशिक 
कंगना रनौत ने इमरजेंसी का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि फिल्म में सतीश कौशिक जगजीवन राम का रोल अदा कर रहे हैं. पोस्टर में सतीश कौशिक कैरेक्टर में ढले हुए दिखाई दे रहे हैं.तस्वीर देख कर पहली नजर में सतीश कौशिक को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है. 

इमरजेंसी में सतीश कौशिक

सतीश कौशिक का इंट्रोडक्शन देते हुए कंगना लिखती हैं, 'आखिरी लेकिन कम नहीं. इमरजेंसी में पावरहाउस टैलेंट सतीश कौशिक जगजीवनर राम के तौर पर है. जगजीवन राम को बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है. वो भारतीय इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे.'  

50 साल तक की थी राजनीति 
देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जन्म बिहार के आरा में हुआ था. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में गरीबों के हित में काम किया. यही वजह थी कि उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता था. 

Advertisement

अब देखना होगा कि फिल्म में सतीश कौशिक बाबूजी के रोल में लोगों को कितना इंप्रेस करते हैं. सतीश कौशिक के अलावा इमरजेंसी में  श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में दिखेंगे. वहीं महिमा चौधरी पुपुल जयकर के रोल में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही अनुपम खेर, जय प्रकाश नारायण की भूमिका निभाने वाले हैं. इमरजेंसी की स्टारकास्ट अपने किरदारों को लेकर बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही है. अनुपम खेर हों या महिमा चौधरी कंगना की फिल्म इमरजेंसी में इन सभी स्टार्स को साथ देखना रोमांचित होने वाला है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement