कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लगातार बज बना हुआ है. इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. वो इमरजेंसी को डायरेक्ट भी कर रही हैं. धीरे-धीरे करके बॉलीवुड क्वीन फिल्म की स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक रिवील कर रही हैं. अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी के बाद इमरजेंसी में सतीश कौशिक की एंट्री हुई है. सतीश कौशिक फिल्म में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
इमरजेंसी में सतीश कौशिक
कंगना रनौत ने इमरजेंसी का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि फिल्म में सतीश कौशिक जगजीवन राम का रोल अदा कर रहे हैं. पोस्टर में सतीश कौशिक कैरेक्टर में ढले हुए दिखाई दे रहे हैं.तस्वीर देख कर पहली नजर में सतीश कौशिक को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है.
सतीश कौशिक का इंट्रोडक्शन देते हुए कंगना लिखती हैं, 'आखिरी लेकिन कम नहीं. इमरजेंसी में पावरहाउस टैलेंट सतीश कौशिक जगजीवनर राम के तौर पर है. जगजीवन राम को बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है. वो भारतीय इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे.'
50 साल तक की थी राजनीति
देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम का जन्म बिहार के आरा में हुआ था. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में गरीबों के हित में काम किया. यही वजह थी कि उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता था.
अब देखना होगा कि फिल्म में सतीश कौशिक बाबूजी के रोल में लोगों को कितना इंप्रेस करते हैं. सतीश कौशिक के अलावा इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के किरदार में दिखेंगे. वहीं महिमा चौधरी पुपुल जयकर के रोल में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही अनुपम खेर, जय प्रकाश नारायण की भूमिका निभाने वाले हैं. इमरजेंसी की स्टारकास्ट अपने किरदारों को लेकर बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही है. अनुपम खेर हों या महिमा चौधरी कंगना की फिल्म इमरजेंसी में इन सभी स्टार्स को साथ देखना रोमांचित होने वाला है.
aajtak.in