बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सएल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें जहीर इकबाल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट कर रही है. दरअसल, सोनाक्षी और हुमा, दोनों ही काफी मोटी नजर आ रही हैं, जिसके बाद फैन्स के बीच यह चर्चा है कि यह फिल्म काफी स्टीरियोटाइप्स ब्रेक करती दिखेगी.
ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत होती है हुमा कुरैशी के सपना देखने से. क्रिकेटर शिखर धवन, हुमा कुरैशी से डांस करने के लिए पूछते हैं. और इतनी देर में सपने का भंग करने आ जाती हैं उनकी मम्मी. हुमा कुरैशी शुरू से ही अपनी लाइफ में एक प्रिंस चार्मिंग चाहती हैं. घरवाले शादी को लेकर लड़के दिखाते हैं, लेकिन सारे लड़के उनका शरीर देखकर उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं. हुमा के 2600 इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होते हैं. वह करियर में क्रिकेट होस्ट बनना चाहती हैं. जो भी लड़का हुमा को शादी के लिए देखने आता, वह उसे अपना होस्ट करते हुए का वीडियो दिखातीं और हर लड़का उन्हें कहकर जाता कि आपके सपने आपके शरीर से भी बड़े हैं. सपना पूरा करने के लिए हुमा जाती हैं मुंबई. लेकिन इंटरव्यू में हो जाती हैं फेल.
इधर, सोनाक्षी सिन्हा प्लस साइज मॉडल्स के लिए स्टाइलिंग करने की कोशिश में जुटी होती हैं. वह एक बड़ी डिजाइनर बनना चाहती हैं, लेकिन सपना पूरा नहीं होता. उन्हें कंपनी में मिलता है रिजेक्शन. अब हुमा और सोनाक्षी का होता है आमना-सामना, वह भी वॉशरूम में. सपना दोनों का पूरा नहीं हो पाया, ऐसे में दोनों रोती हुईं मिलती हैं. सोनाक्षी, हुमा को हौसला देती हैं. मिलते हैं जहीर इकबाल को होते हैं पेशे से फोटोग्राफर. एक होस्टिंग की गद्दी संभालती हैं, एक मॉडल्स को अपने द्वारा डिजाइन किए कपड़े पहनाकर शूट कराती है. दोनों लाइफ में सक्सेसफुल होने की कगार पर नजर आती हैं. लड़के अपनी पत्नी में क्या चाहते हैं और क्या देखते हैं, इसके बारे में दोनों एक पार्क में बैठी बात कर रही होती हैं और ट्रेलर खत्म हो जाता है. दोनों लाइफ में कितनी सक्सेसफुल रहीं, दोनों कैसे प्लस साइज होने के बावजूद सोसायटी में इज्जत कमा पाईं, इसके बारे में तो जब फिल्म रिलीज होगी, तभी पता चलेगा.
फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा ने प्रोडक्शन संभाला है. स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज नजर आने वाले हैं. फिल्म 04 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
aajtak.in