दिशा ने शेयर की एनिमल प्रिंट बिकनी में तस्वीर, फैंस ने जोड़ा टाइगर से कनेक्शन

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है. अक्सर टाइगर और दिशा पब्लिक फंक्शन में साथ नजर आते रहे हैं लेकिन अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर बयान नहीं दिया है.

Advertisement
दिशा पाटानी दिशा पाटानी

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • दिशा की प्रिंटेड बिकनी वाली तस्वीर हुई वायरल
  • ड्रेस के लिए फैंस टाइगर को दे रहे हैं क्रेडिट

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली दिशा पाटनी ने हाल ही में बीच वाली तस्वीर शेयर की है जिसमें दिशा एनिमल प्रिंट बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिशा हॉलीडे वेकेशन को किस कदर मिस कर रही हैं. दिशा के पोस्ट करते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस के अजीबो-गरीब कमेंट्स भी आने लगे. 

Advertisement

बिकनी वियर पहने दिशा की इस तस्वीर में वे बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. हालांकि उनके एनिमल बिकनी प्रिंट देखते ही आपको दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर की याद आ जाएगी. 

सुप्रीम कोर्ट से मुनमुन दत्ता को बड़ी राहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर लगी रोक

 

दिशा इस फोटो में कैमरे की ओर देखने के बजाए अपनी हथेली पर लिए शीप-मोतियों की ओर देखती हैं. तस्वीर शेयर करते हुए दिशा ने कोई कैप्शन लिखने के बदले समुद्री सेल की इमोजी बनाई है. तस्वीर के अपलोड होते ही दिशा के फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ सी ला दी. एक यूजर लिखते हैं, मेरी सुबह की शुरुआत, आपकी खूबसूरत तस्वीर के साथ.. वहीं दूसरे यूजर उन्हें ब्यूटी क्वीन का ताज देते हुए हार्ट इमोजी लिखते हैं. एक और यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा, तारीफ क्या करूं उसकी, जिसने तुम्हें है बनाया. 

Advertisement

पति संग रिश्ता खत्म होने पर बोलीं कीर्ति कुल्हारी- शादी करने से ज्यादा इससे निकलना मुश्किल

 

वहीं फैंस के अलावा कुछ ट्रोलर्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक मीमर इसे तस्वीर पर अमृता राव के जल मीम्स से रिलेट करते हुए कमेंट करते हैं, ये लीजिए, जल पी लीजिए, थक गई होंगी बीच पर घूमते-घूमते.. वहीं एक यूजर दिशा की एनिमल प्रिंट बिकनी पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, वैसे तो सब ठीक है लेकिन फैशन डिजाइनिंग और फोटोग्राफर का क्रेडिट टाइगर को जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement