'मलंग' को एक साल पूरे, दिशा पाटनी ने अपने किरदार पर कही ये बात

दिशा ने कहा- 'मलंग को एक साल हो गए हैं. समय गुजर जाता है. इस फिल्म को शूट करने के दौरान मैंने काफी मस्ती की. इस फिल्म के जर‍िए हम एक जुनून और पागलपन को दिखाना चाहते थे और कामयाब भी रहे. फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्र‍िल सबकुछ था.'

Advertisement
द‍िशा पाटनी द‍िशा पाटनी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

पिछले साल 7 फरवरी 2020 को दिशा पाटनी-आद‍ित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मलंग रिलीज हुई थी. आज फिल्म के एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार को याद किया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग में दिशा पाटनी का कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था. एक्ट्रेस की एक्ट‍िंग ने भी खूब वाहवाही बटोरी थी. 

Advertisement

IANS को दिए इंटरव्यू में दिशा ने मलंग में अपने कैरेक्टर की यादें ताजा की. दिशा ने कहा- 'मलंग को एक साल हो गए हैं. समय गुजर जाता है. इस फिल्म को शूट करने के दौरान मैंने काफी मस्ती की, इस फिल्म के जर‍िए हम एक जुनून और पागलपन को दिखाना चाहते थे और कामयाब भी रहे. फिल्म में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्र‍िल सबकुछ था.' उन्होंने आगे कहा- 'मेरे किरदार की मांग ऐसी थी कि मेरे पैर जमीन पर रहे, पर मैं एक वाटर बेबी हूं इसल‍िए मैंने वाटर स्पोर्ट्स परफॉर्म करते हुए बहुत एंजॉय किया, वह शूट का मेरा फेवरेट पार्ट था.'

दिशा ने आगे बताया- 'हमराह मेरी पसंदीदा रोड ट्र‍िप सॉन्ग बन गई है. मुझे इससे बेहतर टीम नहीं मिलती जैसा कि मोहित सर, आद‍ित्य, अन‍िल सर और कुणाल के साथ मिला. उन्होंने शूट के अनुभव को शानदार बनाया.' फिल्म में दिशा पाटनी और आद‍ित्य रॉय कपूर की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था. फिल्म को क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस दोनों की सराहना मिली.  

Advertisement

ये हैं द‍िशा की अपकम‍िंग फ‍िल्में  

दिशा पाटनी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही राधे-योर मोस्ट वान्टेड भाई में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे एक विलेन 2 में भी काम करती दिखेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement