पंजाबी गायक और सिंगर दिलजीत दोसांझ के फैंस फिल्म 'नो एंट्री-2' में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन इस बीच अब एक बड़ा अपडेट निकल कर आया है. जानकारी के मुताबिक दिलजीत ने 'नो एंट्री' के सीक्वल से एग्जिट ले ली है. कहा ये जा रहा है कि दिलजीत ने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है. वहीं उनके इस फैसले से अब फैंस को निराशा हाथ लगी है.
दिलजीत 'नो एंट्री-2' से बाहर हुए
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया है. सोर्स के मुताबिक दिलजीत, एक्टर वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो फिल्म के क्रिएटिव आइडिये के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए. इसलिए उन्होंने ये फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया.
अब दिलजीत के एग्जिट होने के बाद फिल्म के फाइनल कास्ट का नाम अनाउंस होना बाकी है. सीक्वल का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं और बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं. हालांकि मीडिया ने जब अनीस से कॉन्टेक्ट करना चाहा तो उन्होंने इस खबर को लेकर लेकर कोई पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा बेहतर होगा आप इस बारे में बोनी से बात करें.
नो एंट्री सीक्वल में कौन होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्वल में वरुण धवन और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में होंगे. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 या 2027 तक इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.
गौरतलब है कि साल 2005 में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' एक कॉमेडी ड्रामा है. अनिल कपूर, सलमान खान, बिपाशा बसु, फरदीन खान, ईशा देओल, सेलिना जेटली और लारा दत्ता स्टारर इस फिल्म को 20 साल हो गए हैं. अनीज बज्मी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया था.
aajtak.in