कितना कमाते हैं दिलजीत दोसांझ और कितनी हैं गाड़ियां? एक्टर ने फैंस को बताया

अब जल्द ही दिलजीत दोसांझ अपनी नई म्यूजिक एल्बम मून चाइल्ड एरा को रिलीज करने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. सेशन के दौरान दिलजीत से फैंस ने तमाम तरह के सवाल किए, जिनके जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिए.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • दिलजीत ने दिए फैंस के सवालों के जवाब
  • दिलजीत दोसांझ बोले मेरे पास नहीं है कार
  • जल्द आने वाला है दिलजीत का नया एल्बम

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के साथ-साथ फैंस का मनोरंजन अक्सर सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. दिलजीत दोसांझ को खाने का शौक है और वह नई डिश बनाते हुए वीडियो शेयर करते हैं. साथ ही दिलजीत के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार भी फैंस को रहता है. 

दिलजीत ने दिए फैंस के सवालों के जवाब

अब जल्द ही दिलजीत दोसांझ अपनी नई म्यूजिक एल्बम मून चाइल्ड एरा को रिलीज करने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. सेशन के दौरान दिलजीत से फैंस ने तमाम तरह के सवाल किए, जिनके जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिए.

Advertisement

एक फैन ने दिलजीत से उनकी कुल कमाई पर सवाल किए. इसके जवाब दिलजीत ने लिखा, 'मेरी कुल कमाई वही है जो इस समय मेरे अंदर जा रही है.' वहीं दूसरे ने पूछा कि आपके पास कौन-सी गाड़ियां हैं? इसके जवाब में दिलजीत ने  लिखा,'कोई भी नहीं.'

अनुष्का ने शेयर की ग्रुप फोटो, रोमांटिक पोज देते नजर आए अथिया-केएल राहुल

दिलजीत ने किए हैं मैजिक मशरूम? 

कुछ फैंस ने दिलजीत दोसांझ संग मस्ती भी की. एक ने पूछा- क्या आपने कभी मैजिक मशरूम ट्राय किए हैं. दिलजीत ने इसका जवाब दिया- कभी नहीं. यह ऐसे नहीं होता है. वहीं दूसरे ने लिखा- मैं आपके साथ डिनर डेट के सपने देख रही हूं. इसके जवाब में दिलजीत बोले- नाश्ता कर लेते हैं वो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. 

बच्चों संग ओलिंपिक देखकर वीकेंड बिता रहीं मीरा राजपूत, शेयर किए फोटोज

Advertisement

इसके अलावा दिलजीत ने सिंगिंग को लेकर अपने प्यार और नकारात्मक कमेंट से डील करने को लेकर भी बात की. दिलजीत ने कहा कि हेट कमेंट करने वालों के अंदर दर्द छुपा होता है. हमें एक दूसरे के साथ दयालु भाव से पेश आना चाहिए. 

कैसी होगी दिलजीत दोसांझ की नई एल्बम?

अपनी नई एल्बम मून चाइल्ड एरा के बारे में भी दिलजीत दोसांझ ने बात की. किसी ने दिलजीत से पूछा कि क्या उनकी नयी एल्बम एंटरटेनिंग होगी. उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, आखिर मैं शो बिजनेस.' दिलजीत ने कहा कि इस बार उनके गाने ज्यादा कमर्शियल होंगे. साथ ही फैंस को उनके वीडियो को डिकोड करना पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement