'डार्क पाथ' में पहली बार निगेटिव रोल करती नजर आएंगी दिगांगना, ऐसा है एक्ट्रेस का किरदार

दिगांगना ने कहा “ये मेरी पहली वेब फिल्म होगी और इसके लिए मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं. हालांकि हमने फिल्म “डार्क पाथ” की शूटिंग अब तक शुरू नहीं की है. ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है और ऐसा किरदार मैंने कभी आजतक प्ले नहीं किया है.

Advertisement
डार्क पाथ फ‍िल्म पोस्टर (दिगांगना सूर्यवंशी) डार्क पाथ फ‍िल्म पोस्टर (दिगांगना सूर्यवंशी)

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

दिगांगना सूर्यवंशी ने अपने अलग अलग किरदारों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. हमेशा उनका स्वीट, सिंपल और खूबसूरत अंदाज़ लोगों को देखने को मिला है लेकिन अब वो करने जा रही है बिलकुल अलग किरदार जिसमें दिखेगा उनका ग्रे शेड. अपनी आने वाली वेब फिल्म और अपने किरदार के बारे में आजतक से बातचीत में दिगांगना ने इस किरदार के बारे में बताया. 

Advertisement

दिगांगना ने कहा “ये मेरी पहली वेब फिल्म होगी और इसके लिए मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं. हालांकि हमने फिल्म “डार्क पाथ” की शूटिंग अब तक शुरू नहीं की है. ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है और ऐसा किरदार मैंने कभी आजतक प्ले नहीं किया है. इस फिल्म में सस्पेंस होगा, थ्रिल होगा, बहुत मज़ा आने वाला है शूट करने में भी क्योंक‍ि कहानी ही इतनी अच्छी है फिल्म की.”

अपने क‍िरदार पर एक्ट्रेस ने कहा ये 

वैसे इस फिल्म में दिगांगना का किरदार ही नहीं उनका लुक भी अलग-अलग रखे गए हैं. इस बारे में दिगांगना ने बताया “मेरा किरदार ऐसा है क‍ि पहले लगता है क‍ि बहुत ही सिंपल सी लड़की है, लेकिन धीरे धीरे लोगों को पता चलेगा क‍ि इसमें भी बहुत ही मिस्ट्री है. इसमें मेरा लुक भी बहुत ही ईविल सा है. मैंने कभी ग्रे कैरेक्टर प्ले नहीं किया कभी जो मैं पहली बार करने जा रही हूं. हमेशा लोगों ने मुझे क्यूट स्वीट और सिंपल किरदार में देखा है लेकिन इस फिल्म में वो मुझे नि‍गेटिव रोल में देखेंगे. फिल्म की हीरोइन मैं ही हूं लेकिन इस फिल्म में हीरोइन ही ग्रे है तो क्या करें.”

Advertisement

संबंध‍ित खबरें: ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट

टॉलीवुड की फ‍िल्मों में नजर आएंगी दिगांगना 

आगे दिगांगना कहती हैं “अब तक कुछ नरेशन हुए हैं, अभी शूट तो बाकि ही है. लॉकडाउन के कारण काम रुक गया है. मुंबई में ही शूट होना था लेकिन अभी सब रुका हुआ है. इसके आलावा मैं टॉलीवुड में 2-3 मूवीज कर रही हूं और मैं जल्द ही हैदराबाद जाने वाली हूं शूट के लिए.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement