दीया मिर्जा की बेटी समायरा संग मस्ती, मैचिंग आउटफिट्स में किया डांस, Video

दीया और समायरा इस वीडियो में मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. दोनों ने व्हाइट टी-शर्ट और रफ जींस पहनी हुई हैं. दोनों एक कोरियोग्राफ किए हुए डांस रूटीन को कर रही हैं. उनके वीडियो में सिंगर Justin Wellington का गाना Iko Iko (My Bestie) चल रहा है. दोनों बढ़िया डांस करती हैं, हालांकि अंत में समायरा गिर जाती हैं.

Advertisement
दीया मिर्जा दीया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • दीया मिर्जा ने किया बेटी समायरा के साथ डांस
  • दीया-समायरा ने पहने मैचिंग आउटफिट्स
  • दीया के पति की बेटी है समायरा

दीया मिर्जा ने रविवार के दिन खूब मस्ती की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर शेयर की, जिसमें वह बेटी समायरा के साथ नजर आ रही हैं. समायरा, वैभव की पहली पत्नी सुनैना रेखी की बेटी हैं. दीया मिर्जा और समायरा के बीच अच्छी दोस्ती है, जिसकी झलक उन्होंने अपने डांस वीडियो में दी. 

दीया-समायरा का डांस

दीया और समायरा इस वीडियो में मैचिंग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. दोनों ने व्हाइट टी-शर्ट और रफ जींस पहनी हुई हैं. दोनों एक कोरियोग्राफ किए हुए डांस रूटीन को कर रही हैं. उनके वीडियो में सिंगर Justin Wellington का गाना Iko Iko (My Bestie) चल रहा है. दोनों बढ़िया डांस करती हैं, हालांकि अंत में समायरा गिर जाती हैं.

Advertisement

Dia Mirza baby: दीया मिर्जा 2 महीने पहले बनीं मां, क्यों सबसे छिपाकर रखी ये बात?

सेलेब्स ने की तारीफ

वीडियो को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा, 'संडे की मस्ती मेरी बेस्ट फ्रेंड के साथ.' समायरा और दीया का यह अंदाज फैंस और बॉलीवुड स्टार्स को खूब पसंद आ रहा है. बिपाशा बसु ने कमेंट कर दोनों को क्यूट बताया. वहीं सोनी राजदान, रसिका दुग्गल, ईशा गुप्ता, डायना पेंटी संग अन्य ने भी दोनों की तारीफ की और प्यार जताया.

बेटे को जन्म दे चुकी हैं दीया

बता दें कि दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी. बेटी समायरा ने दोनों की शादी में फ्लावर गर्ल की भूमिका निभाई थी. शादी के कुछ समय बाद दीया ने खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. दीया और वैभव के पहले बच्चे अव्यान का जन्म मई में हुआ था. कुछ दिन पहले ही कपल ने खुलासा किया था कि अव्यान प्रीमैच्योरली पैदा हुआ है. दीया को इमरजेंसी में सी-सेक्शन करवाना पड़ा था. पैदा होने के बाद से अव्यान नवजात बच्चों के आईसीयू में है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement