उदास चेहरा, नम आंखें, दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे धर्मेंद्र की फोटो वायरल

इस वायरल फोटो में धर्मेंद्र अपने अजीज दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे हैं. धर्मेंद्र दिलीप कुमार के आखिरी बार दर्शन कर रहे हैं. मास्क पहने धर्मेंद्र ने चाहे अपने इमोशन को छिपाने की लाख कोशिश की हो, लेकिन उनका दुख और उदासी एक्टर के चेहरे से साफ झलक रही है.

Advertisement
धर्मेंद्र-दिलीप कुमार धर्मेंद्र-दिलीप कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • दिलीप कुमार के निधन से दुखी धर्मेंद्र
  • दिलीप कुमार-धर्मेंद्र में था भाई जैसा रिश्ता
  • दिलीप कुमार की याद में क्या बोले धर्मेंद्र?

दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के जाने से उनके प्रशंसकों और करीबियों को झटका लगा है. दिलीप कुमार के निधन की खबर ने एक्टर धर्मेंद्र को भी तोड़ दिया है. वे दिलीप कुमार संग अनोखा बॉन्ड शेयर करते थे. दोनों के बीच भाईयों जैसा प्यार था. दिलीप कुमार के निधन के बाद धर्मेंद्र अपने भाई के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे. दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास उदास और नम आंखों के साथ बैठे धर्मेंद्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करते वक्त भावुक हुए धर्मेंद्र

इस वायरल फोटो में धर्मेंद्र अपने अजीज दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे हैं. धर्मेंद्र दिलीप कुमार के आखिरी बार दर्शन कर रहे हैं. मास्क पहने धर्मेंद्र ने चाहे अपने इमोशन को छिपाने की लाख कोशिश की हो, लेकिन उनका दुख और उदासी एक्टर के चेहरे से साफ झलक रही है. धर्मेंद्र के हाव भाव बताते हैं कि वे निशब्द हैं. धर्मेंद्र इस दुख की घड़ी में सायरा बानो के साथ खड़े रहे. वे सायरा को अपनी भाभी कहते हैं. 

खुद को बताया दिलीप कुमार का रिश्तेदार, अंतिम दर्शन करने पहुंचीं महिला, पुलिस ने रोका
 

दिलीप कुमार के घर जाते वक्त जब पैपराजी ने धर्मेंद्र से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा था कि वे आज मैं कुछ नहीं कहना चाहता. दिलीप कुमार मेरे भाई थे. धर्मेंद्र के चेहरे पर भाई को खोने का गम साफ नजर आया. धर्मेंद्र ने कहा कि वे उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करते थे. अब वे उनकी यादों के सहारे जिएंगे. 

Advertisement

रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री
 

दिलीप कुमार के निधन के बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख बताया था कि वे अपने भाई के निधन से बेहद दुखी हैं. आज तक से खास बातचीत में धर्मेंद्र इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा था- जब भी दिलीप कुमार के घर को देखता हूं तो लगता था मानो हज कर आया हूं. दिलीप कुमार ने कभी पराया महसूस नहीं होने दिया. उन्होंने ऐसा फील कराया जैसे मैं उनका सगा भाई हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement