ऋतिक वाले बैच में ही इस बॉलीवुड एक्टर ने किया था डेब्यू, अभी भी नहीं है ए-लिस्ट स्टार, क्या 2025 बदलेगा तकदीर?

साल 2000 के साथ नया मिलेनियम शुरू हुआ तो बॉलीवुड में एक्टर्स का एक पूरा नया बैच आया, जिसमें ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय जैसे नाम थे. इनमें से एक एक्टर का डेब्यू तो बहुत चर्चित था, मगर 20 साल बाद भी वो ए-लिस्ट स्टार्स में नहीं गिना जाता है. 2025 इसके लिए लकी साबित हो सकता है.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

साल 2000 की शुरुआत के साथ ही, नई सदी का नया चमकता सितारा बनकर बॉलीवुड में आए ऋतिक रोशन, दो साल बाद ही स्ट्रगल करते नजर आने लगे थे. बड़े पर्दे पर कदम रखते ही अपने ग्रीक-गॉड लुक्स, शानदार बॉडी और अद्भुत डांस से जनता पर जादू करने वाले ऋतिक 2002 में फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगा चुके थे. तभी 2003 में इंडस्ट्री में एंट्री हुई शाहिद कपूर की. 13 मई को 'इश्क विश्क' थिएटर्स में रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में जनता बेहद क्यूट स्माइल और चॉकलेट बॉय लुक्स वाले शाहिद की दीवानी बनाने लगी थी. 

Advertisement
'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इन बातों को 20 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. बॉक्स ऑफिस पर गिरने-उठने के कई राउंड झेलने के बाद आज ऋतिक, तीनों खान्स और रणबीर कपूर के साथ 'सुपरस्टार' क्लब का हिस्सा हैं. जबकि उनके साथ ही आए शुरुआती 2000s बैच के बॉलीवुड रंगरूटों जैसे- अभिषेक बच्चन, इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम और विवेक ओबेरॉय वगैरह में से सिर्फ शाहिद ही हैं जिनका स्टारडम किसी तरह सर्वाइव करने में कामयाब हुआ है. मगर आज अगर ए-लिस्ट एक्टर्स की बात हो तो शाहिद का नाम अभी उसमें नहीं लिया जाता. 

स्ट्रगल करते, सर्वाइव करते शाहिद 
शाहिद के करियर की ये कहानी रही है कि उनकी एक फिल्म चलने के बाद अगली कुछ फिल्में खास कमाल नहीं कर पातीं. उनकी पहली ही फिल्म 'इश्क विश्क' कामयाब जरूर रही मगर इसके बाद उन्होंने लगातार 5 फ्लॉप फिल्मों की झड़ी भी झेली. इसमें 'फिदा', 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' और 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्में थीं. इस बीच शाहिद 'शिखर' और 'दीवाने हुए पागल' जैसी मल्टी स्टारर फिल्मों का भी हिस्सा रहे लेकिन ये भी फ्लॉप ही रहीं. 

Advertisement
'जब वी मेट' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

डेब्यू के 3 साल बाद, 2006 में शाहिद को बैक टू बैक तीन फिल्में मिलीं जिनसे उनका कद बढ़ना शुरू हुआ- चुप चुप के, 36 चाइना टाउन और विवाह. इन फिल्मों ने शाहिद की एक्टिंग रेंज को तो जनता के सामने रखा ही, ये बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रहीं. कामयाबी की इस हैट्रिक के पीछे-पीछे ही शाहिद, इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' (2007) में हीरो बनकर आए, जो एक कल्ट फिल्म बन गई. 'जब वी मेट' को शाहिद के डेब्यू के बाद, उनके करियर का सबसे बड़ा मोमेंट कहा जा सकता है. इस फिल्म ने 'क्यूट' लगने वाले शाहिद का एक्टिंग टैलेंट जनता के सामने रखा.  

'स्टार' से एक्टर बनते शाहिद कपूर 
शाहिद के करियर में एक दिलचस्प बात ये है कि डेब्यू के बाद से लॉकडाउन के पहले तक, हर साल उनकी एक फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. लेकिन उनके करियर ग्राफ में हिट्स और फ्लॉप का उतार चढ़ाव बहुत रहा है. 'जब वी मेट' के बाद उनकी अगली कामयाब फिल्म 'कमीने' (2009) आने में 2 साल लगे. इस फिल्म में विशाल भारद्वाज ने शाहिद को दो बिल्कुल अलग स्वभाव वाले जुड़वां भाइयों के रोल में कास्ट किया. दोनों में से एक किरदार के डार्क शेड्स ने शाहिद के 'चॉकलेट बॉय' लुक्स के साथ जबरदस्त कंट्रास्ट पैदा किया और इस फिल्म ने सही मायनों में शाहिद का एक्टिंग टैलेंट जनता के सामने पेश किया. 

Advertisement
'कमीने' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

2010 में 'बदमाश कंपनी' और 2013 में आई 'आर राजकुमार' शाहिद की अगली हिट्स बनीं. मगर एक बार फिर से लोगों को शाहिद का एक्टिंग टैलेंट याद दिलाया विशाल भारद्वाज की 'हैदर' (2014) ने. शाहिद अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वो 'स्टार' होने की शर्त पर अपने अंदर के 'एक्टर' को नहीं खोना चाहते और ये बात शाहिद के करियर की हाईलाइट करने वाली चीज है. 

'उड़ता पंजाब' (2016), 'पद्मावत' (2018) और शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट 'कबीर सिंह' (2019) ने उनके एक्टिंग टैलेंट को जमकर बाहर निकाला. लेकिन 6 साल पहले आई 'कबीर सिंह' के बाद से शाहिद का कद जिस तरह बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, वैसा नहीं हुआ. 2024 में शाहिद की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' कामयाब जरूर रही, मगर इतनी बड़ी हिट नहीं बनी जो उन्हें सीधा बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में पहुंचा दे. 

'कबीर सिंह' में में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शाहिद का साल होगा 2025?
ऐसा नहीं है कि शाहिद पॉपुलर नहीं हैं, बल्कि वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं. मगर 20 साल पहले इंडस्ट्री में आए एक्टर के हिसाब से यकीनन स्टारडम के चार्ट में उससे ज्यादा ऊपर होना डिजर्व करते हैं, जहां वो अभी हैं.  

Advertisement

जमकर कमाई करने वाली बड़ी हिट्स देने वाले एक्टर्स को ये आजादी मिलती है कि वो नई और लीक से अलग कहानियों को बड़े पर्दे पर ला सकते हैं. शाहिद के अंदर का एक्टर और जोर से बड़े पर्दे पर चमके इसके लिए उनका एक दमदार 'स्टार' बने रहना भी जरूरी है. और अब उनके खाते में ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो ना सिर्फ उनके एक्टिंग टैलेंट के साथ न्याय कर सकते हैं, बल्कि उनके स्टारडम का कद भी बढ़ा सकते हैं. 

2025 की शुरुआत शाहिद 'देवा' से करने वाले हैं. डायरेक्टर रोशन एंड्रूज की इस एक्शन थ्रिलर में शाहिद एक कॉप का रोल करने वाले हैं. फिल्म से उनके लुक और शूट से सामने आई डिटेल्स से जज किया जाए तो 'देवा' एक दमदार एक्शन एंटरटेनर हो सकती है. 'ब्लडी डैडी' में लोगों को शाहिद का एक्शन अवतार बहुत पसंद आया था, लेकिन फिल्म बहुत पसंद नहीं की गई थी. इसलिए एक अच्छी एक्शन थ्रिलर में शाहिद को देखने का इंतजार फैन्स को भी है. ये फिल्म 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

'देवा' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

साल की उनकी दूसरी कन्फर्म रिलीज, 'कमीने' और 'हैदर' डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ है. इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं रिवील किया गया है. फिल्म में शाहिद के साथ नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी भी हैं. विशाल के भरोसे के साथ इन एक्टर्स का नाम ही फिल्म के लिए एक्साइटेड होने की पर्याप्त वजह दे रहा है. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी. 

Advertisement

2012 में आई कल्ट क्लासिक 'कॉकटेल' का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें शाहिद के लीड रोल करने की खबर हाल ही में आई थी. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 'कॉकटेल 2' में शाहिद के साथ रश्मिका मंदाना और कृति सेनन नजर आएंगी. इसी साल शाहिद की बेहद पॉपुलर रही वेब सीरीज 'फर्जी' का सीजन 2 भी फ्लोर्स पर जाएगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों नए प्रोजेक्ट इस साल ही रिलीज होते हैं या अगले साल तक जाएंगे.

इसके अलावा शाहिद का एक और ओटीटी अपीयरेंस हो सकता है मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में. शाहिद की वेब सीरीज 'फर्जी' में, 'द फैमिली मैन' और इसमें मनोज बाजपेयी के किरदार से कई कनेक्शन नजर आ रहे थे. 2025 में ही 'द फैमिली मैन 3' भी रिलीज होना है और 'फर्जी' के नए सीजन के साथ इसके क्रॉसओवर की भी चर्चा है. जनता के सबसे चहेते बॉलीवुड स्टार्स में से एक, शाहिद के खाते में जितने नए प्रोजेक्ट्स हैं सब बहुत एक्साइटिंग हैं. ऐसे में 2025 शाहिद के लिए वो साल साबित हो सकता है जो उन्हें टॉप स्टार्स की लिस्ट में खड़ा कर दे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement