शूटिंग से ब्रेक मिलते ही कल्पना से देव आनंद ने कर ली थी शादी, ऐसी शुरू हुई लव स्टोरी

कल्पना संग देव आनंद की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. और उससे भी मजेदार है उनकी शादी का किस्सा. आइए कल्पना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में...

Advertisement
देव आनंद और कल्पना कार्तिक देव आनंद और कल्पना कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

हिंदी फिल्मों के गुजरे जामाने के एक्टर देव आनंद और कल्पना कार्तिक की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. कल्पना संग उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. और उससे भी मजेदार है उनकी शादी का किस्सा. आइए कल्पना के जन्मदिन पर जानते हैं  उनकी लव स्टोरी के बारे में...

सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में अपनी शादी और कल्पना के बारे में देव आनंद ने कहा था, 'वह सुंदर, चुलबुली, शरारती और शिक्षित थीं. हमें बाज़ी के सेट पर एक दूसरे से प्यार हो गया और चुपके से शादी करने का फैसला किया. क्योंकि शादी एक बहुत ही निजी मामला है. हमने योजना बनाई थी कि हम शादी करेंगे और किसी को नहीं बताएंगे और फिर हम एक रिसेप्शन देंगे.”

Advertisement

ऐसे हुई थी देव आनंद और कल्पना की शादी
आगे उन्होंने कहा, "हम टैक्सी ड्राइवर के सेट पर शूटिंग कर रहे थे. मेरी जेब में अंगूठी थी. हमने रजिस्ट्रार को वहां आने के लिए कहा था. ब्रेक के बीच जब सेट पर लाइटिंग हो रही थी, तो मैंने उन्हें इशारा किया. हम अपने डिपार्टमेंटल रूम में चले गए और शादी कर ली और वापस आ गए. लेकिन, कैमरामैन... क्योंकि कल्पना की उंगली में अंगूठी थी, कैमरामैन मेरे कल्पना के साथ के अफेयर के बारे में जानता था. इसलिए वो इतना आश्वस्त था. मैंने कहा 'चुप रहो, इस बारे में मत बोलो... चलो पहले शॉट लेते हैं, ये बहुत मजेदार था."

बता दें कि वो दोनों 1956 में पेरेंट्स बने थे. उनके बेटे का नाम सुनील आनंद है और बेटी का नाम देवीना. बता दें कि कल्पना ने 1957 में Nau Do Gyarah के बाद फिल्म्स छोड़ दी थीं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement