कैसे बॉलीवुड में SRK की फिल्म से हुई दीपिका की एंट्री, मलाइका अरोड़ा हैं वजह

ये सारा किस्सा शुरु होता है उस वक्त से जब दीपिका मॉडलिंग किया करती थीं. फैशन डिजाइनर वैंडेल रॉड्रिक्स दीपिका को अच्छी तरह जानते थे. दीपिका की वैंडेल से मुलाकात तब हुई थी जब वह मुंबई आईं और उन्होंने एक वर्कशॉप जॉइन की.

Advertisement
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका को आज बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका को अपनी पहली फिल्म किस तरह मिली थी? आखिर वो कौन था जिसने ओम शांति ओम की निर्देशक फराह खान को दीपिका का नाम सुझाया था? और ये पूरा किस्सा क्या है? चलिए उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं ये पूरी कहानी.

Advertisement

ये सारा किस्सा शुरु होता है उस वक्त से जब दीपिका मॉडलिंग किया करती थीं. फैशन डिजाइनर वैंडेल रॉड्रिक्स दीपिका को अच्छी तरह जानते थे. दीपिका की वैंडेल से मुलाकात तब हुई थी जब वह मुंबई आईं और उन्होंने एक वर्कशॉप जॉइन की. दीपिका ने वैंडेल के लिए तकरीबन दो साल तक काम किया था. इस दौरान वह दीपिका की डेडिकेशन और उनके काम से खासा इंप्रेस हुए थे.

मलाइका ने ही फराह खान को दीपिका का नाम सुझाया

इसी दौरान वैंडेल ने दीपिका की मुलाकात कराई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से. मलाइका भी दीपिका के काम से इंप्रेस थीं और जब फराह खान अपनी फिल्म ओम शांति ओम के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रही थीं तब मलाइका ने ही फराह खान को दीपिका का नाम सुझाया था. फराह खान ने दीपिका से मुलाकात की और फिर बात बन गई. और इस तरह फराह खान को मिली उनकी फिल्म की लीड एक्ट्रेस और दीपिका को मिली शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म.

Advertisement

किस फिल्म से इंस्पायर्ड था क्लाइमैक्स?

साल 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म दीपिका की डेब्यू फिल्म थी जो किस उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म भी साबित हुई. फिल्म में दीपिका ने ड्रीम गर्ल शांति का किरदार निभाया था और शाहरुख खान इस फिल्म में लीड रोल में थे. श्रेयस तलपड़े ने इस फिल्म में शाहरुख खान के दोस्त की भूमिका निभाई थी. कम लोग इस बात के वाकिफ हैं कि ओम शांति ओम का क्लाइमैक्स साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म मधुमती से इंस्पायर्ड था.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement