Deepika Padukone ने बिखरे बालों में शेयर की सेल्फी, हो गईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'इतने पैसे कहां रखोगी, शैंपू-तेल ही खरीद लो'

दीपिका ने बिखरे बालों में अपनी फोटो क्या पोस्ट कर दी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार यूजर्स के कमेंट्स पढ़कर आपको गुस्सा नहीं आएगा, बल्कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • बिखरे बालों में दीपिका ने शेयर की सेल्फी
  • दीपिका को यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

सेलेब्स के नए-नए और डिफ्रेंट हेयर स्टाइल, मेकअप लुक्स और फैशन स्टेटमेंट को ट्राई करने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. लेकिन कई बार बी-टाउन के स्टार्स का ओवर-ट-टॉप फैशन फैंस को इंप्रेस करने के बजाए कंफ्यूज कर देता है और ऐसे में यूजर्स को तो अपने फेवरेट स्टार को ट्रोल करने का मौका मिल जाता है. अब ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी हुआ.

Advertisement

दीपिका ने बिखरे बालों में अपनी फोटो क्या पोस्ट कर दी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार यूजर्स के कमेंट्स पढ़कर आपको गुस्सा नहीं आएगा, बल्कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

क्यों ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण?

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर वायरल हेयर फ्लिप ट्रेंड को फॉलो करते हुए बिखरे बालों में अपनी एक सेल्फी शेयर की. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में भी लिखा है कि उन्होंने हेयर को फ्लिप करने की कोशिश की. लेकिन दीपिका की कोशिश बुरी तरह फेल हो गई और दीपिका का बिखरे बालों में फोटो देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 


Shweta Tiwari ने ट्रेडिशनल लहंगा-चोली में फ्लॉन्ट किए एब्स, बेटी Palak Tiwari बोलीं- स्टाइल आइकन 


BB15 Upcoming: Shamita Shetty ने Tejasswi Prakash को VIP जोन से किया बाहर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- करण से दोस्ती करने के लिए मर रही है

Advertisement

यूजर्स ऐसे उड़ा रहे दीपिका के बालों का मजाक

दीपिका का फोटो देखकर कई यूजर्स उनके बालों का मजाक उड़ा रहे हैं. कोई उन्हें हेयर कट कराने की सलाह दे रहा है तो कोई नहाने की. एक यूजर ने लिखा- नहा लो इतनी भी ठंड नहीं है. 

एक दूसरे यूजर ने दीपिका को ट्रोल करते हुए लिखा- लगता है इकनी कंघी मिल नहीं रही है. 

एक और यूजर ने दीपिका के बालों का मजाक उड़ाते हुए लिखा- मुझे लगता है इन्हें हेयर कट की जरूरत है. 

 

एक और यूजर ने लिखा- इतने पैसे हैं कहां रखोगी. शैंपू और तेल तो ले ही सकती हो.  


वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को कबीर खान की फिल्म 83 में देखा गया था. फिल्म में दीपिका के लुक की काफी तारीफें हुईं. दीपिका अब गहराइयां, फाइटर और द इंटर्न के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement