The Intern: फिर अमिताभ बच्चन संग दिखेंगी दीपिका पादुकोण, शेयर किया पोस्टर

दीपिका और अमिताभ बच्चन एक साथ पीकू फिल्म में नजर आए थे. दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था और फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई की थी. अब एक बार फिर से दोनों कलाकार साथ में काम करने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैन्स संग साझा की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन संग दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन संग दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं और हर एक डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही है. लगभग 80 साल की उम्र में भी एक्टर अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड रहते हैं. दीपिका और अमिताभ बच्चन एक साथ पीकू फिल्म में नजर आए थे. दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था और फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई की थी. अब एक बार फिर से दोनों कलाकार साथ में काम करने जा रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर फैन्स संग साझा की है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसमें यैलो बैकग्राउंड पर उनकी और अमिताभ बच्चन की परछाई नजर आ रही है जो फिल्म से उनके किरदार का हल्का-फुल्का क्लू दे रही है. बता दें कि ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी द इंटर्न का इंडियन रीमेक है. एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर करने के साथ फिल्म से जुड़ी डिटेल्स भी साझा कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''एक बार फिर से इस मोस्ट स्पेशल स्टार के साथ कोलाबोरेट करना मेरे लिए एक बड़े गर्व की बात है. द इंटर्न के इंडियन एडॉप्शन में मैं अमिताभ बच्चन का स्वागत करती हूं.''

 

बता दें कि फिल्म में जो रोल अमिताभ बच्चन कर रहे हैं उसके लिए पहले ऋषि कपूर को कास्ट किया गया था. मगर दुर्भाग्यवश उनके निधन के बाद बिग बी को इस रोल के लिए चुना गया. ऑरिजनल फिल्म की बात करें तो इसमें दिग्गज एक्टर रॉबर्ट डी निरो और Anne Hathaway लीड रोल में थीं. 

Advertisement

पीकू के दिनों को करेंगे मिस

सभी जानते हैं कि पीकू फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की जोड़ी ने जबरदस्त कमाल किया था. जरूर ही इस फिल्म में जब दीपिका और बिग बी काम करेंगे तो उन्हें इरफान खान की कमी खलेगी. दीपिका पादुकोण इस फिल्म के अलावा पति रणवीर सिंह संग फिल्म 83 में नजर आएंगी. वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे चेहरे, ब्रह्मास्त्र और Mayday जैसी फिल्म का हिस्सा हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement